MP Board Supplementary Exam 2023: कक्षा बारहवीं की 17 व दसवीं की 18 जुलाई से पूरक परीक्षा, ऑनलाइन निकाल सकेंगे प्रवेश पत्र
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विगत माह कक्षा दसवीं, बारहवीं का परिणाम जारी किया था। इसमें जिन छात्रों का परिणाम पूरक रहा उनके लिए पूरक परीक्षा में बैठने फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
MPBSE: एमपी बोर्ड ने 12वीं एवं 10वीं कक्षा के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव
MP Board Supplementary Exam 2023: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विगत माह कक्षा दसवीं, बारहवीं का परिणाम जारी किया था। इसमें जिन छात्रों का परिणाम पूरक रहा उनके लिए पूरक परीक्षा में बैठने फार्म ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं जिन छात्रों ने पुनर्गणना के लिए आवेदन किया है उनके परिणाम आने के उपरांत वह परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले 16 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 17 जुलाई से पूरक परीक्षा कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
रीवा जिले के इतने छात्र देंगे परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विगत मार्च माह में कक्षा दसवींए बारहवीं की मुख्य परीक्षा कराई थी। कक्षा दसवीं की परीक्षा में एमपी के रीवा जिले से 30 हजार 334 छात्र शामिल हुए थेए जिसमें 16 हजार 356 छात्र उत्तीर्ण हुए और 3300 छात्रों का परिणाम पूरक रहा। शेष 10 हजार 678 छात्र अनुत्तीर्ण हो गए। ऐसे ही कक्षा बारहवीं की परीक्षा में जिले के 30 हजार 899 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 15 हजार 497 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 5 हजार 801 छात्रों का परिणाम पूरक रहा। वहीं 9 हजार 601 छात्र फेल हो गए। अब कक्षा दसवीं के 3300 और 12वीं के 9601 छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने का अवसर दिया जा रहा है।
ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केन्द्र
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा में छात्रों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मंडल ने 30 जून तक छात्रों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन अपलोड किए जा चुके हैं। छात्रों को अब प्रवेश पत्र के लिए अपने विद्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं परीक्षा को लेकर भी मंडल ने तैयारियां की हैं। परीक्षा केन्द्रों में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पूरक परीक्षा के केन्द्र बनाए गए हैं तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भी पूरक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कक्षा दसवीं की 18 से 24 जुलाई तक सप्लीमेंट्री एग्जाम
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 जुलाई को कक्षा 12वीं के एक विषय में पूरक छात्रों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं के सभी संकाय के पूरक छात्रों की परीक्षा एक ही दिन में आयोजित होगी। इसके बाद कक्षा 10वीं के छात्रों की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से आरंभ होगी जो 24 जुलाई तक चलेगी। यह परीक्षा एक पॉली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं में एक विषय में फेल छात्र को पूरक की पात्रता दी है जबकि कक्षा दसवीं में दो विषय में अनुत्तीर्ण छात्र पूरक परीक्षा दे सकेंगे। प्रायोगिक विषय में पूरक छात्र निर्धारित दिनांक को सुबह पहले सैद्धांतिक परीक्षा देंगे फिर दोपहर को संबंधित केन्द्रों में प्रायोगिक परीक्षा में बैठ सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र ऑनलाइन प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं।