रीवाः सेना में भर्ती की युवाओं ने उठाई मांग, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

रीवा। जिले के युवाओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करके जिरारो जबलपुर में सेना की भर्ती चालू कराये जाने की मांग उठाई है। युवाओ ने सेना के संबंधित अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौपा है। 

Update: 2021-03-02 19:45 GMT

रीवा। जिले के युवाओं ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय गेट पर प्रदर्शन करके जिरारो जबलपुर में सेना की भर्ती चालू कराये जाने की मांग उठाई है। युवाओ ने सेना के संबंधित अधिकारियों के नाम एक ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौपा है। 

अपनी मांग को लेकर पहुचें युवा उस समय कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ गये जब ज्ञापन लेने पहुचे अधिकारियों ने सक्षम जबाब नही दिया। बाद तहसीलदार युवा के बीच पहुचे और उन्होने समझाइस दिया है कि उनकी मांग को अधिकारियों तक पहुचाई जायेगी। जिसके बाद युवा का आक्रोश शांत हुआ।

बढ़ती जा रही है उम्र

कलेक्टर कार्यालय पहुचे युवाओ का कहना था कि जबलपुर जिरारो में एक वर्ष से भर्ती नही हो रही है। जिसके चलते ऐसे हजारों युवा जो भारतीय सेना में जाने के इच्छुक है वे ओव्हर ऐज हो रहे है। 

महू में हो रही भर्ती

युवाओं ने बताया कि जिरोरा में कोरोना का हवाला देकर भर्ती रोकी गई है जबकि महू में लगातर सेना में भर्ती की जा रही है, चूकि जिरारो सेना भर्ती के लिये इस क्षेत्र के युवाओं का मुख्य केन्द्र है ऐसे में भर्ती चालू करावाई जाय।
 

Similar News