रीवा में चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधा, एक घंटे तक बंधा रहा; बाद में पुलिस को सौंपा

रीवा शहर के वार्ड 29 में चोरी के शक में एक युवक को लोगों ने खंभे से बांध दिया। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है।

Update: 2026-01-09 13:20 GMT
  • रीवा के वार्ड क्रमांक 29 में चोरी के शक पर हंगामा
  • युवक को करीब एक घंटे तक खंभे से बांधकर रखा
  • सूचना पर पहुंची पुलिस, युवक हिरासत में
  • लोगों का दावा – लंबे समय से कर रहा था चोरी

रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 29 में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक को मोहल्ले के एक बिजली के खंभे से बांध दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे तक युवक खंभे से बंधा रहा, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Rewa Crime News | मोहल्ले में लंबे समय से दहशत

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पकड़ा गया युवक काफी समय से इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लोगों के अनुसार वह एक गिरोह के साथ मिलकर कई घरों में चोरी कर चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से मोहल्लेवासी परेशान थे और काफी समय से सतर्कता बरत रहे थे।

Suspicious Condition | संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवक

इसी सतर्कता के दौरान शुक्रवार को लोगों ने युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा और उसे पकड़ लिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। युवक को करीब एक घंटे तक वहीं बांधकर रखा गया।

Crowd Situation | मौके पर जुटी भीड़, माहौल तनावपूर्ण

युवक के पकड़े जाने की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ बढ़ने के कारण कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। लोगों में चोरी को लेकर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था।

Police Action | पुलिस ने संभाली स्थिति

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और युवक को खंभे से छुड़ाकर हिरासत में लिया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।

Identity Of Accused | ददुआ स्वीपर बताया जा रहा युवक

मोहल्लेवासियों के अनुसार पकड़े गए युवक का नाम ददुआ स्वीपर बताया जा रहा है। पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि चोरी की घटनाओं में उसके साथ और कौन-कौन शामिल था। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Police Appeal | कानून हाथ में न लेने की अपील

पुलिस ने आम लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दी जाए, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

Join WhatsApp Channel

FAQs

रीवा में युवक को क्यों बांधा गया?

युवक को चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पकड़ा और खंभे से बांध दिया।

युवक कितनी देर तक खंभे से बंधा रहा?

वह करीब एक घंटे तक खंभे से बंधा रहा।

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पकड़े गए युवक का नाम क्या बताया जा रहा है?

मोहल्लेवासियों के अनुसार उसका नाम ददुआ स्वीपर बताया जा रहा है।

Tags:    

Similar News