रीवा : नन्हें बच्चों को सुपोषित व स्वस्थ बनाने का संकल्प लें

रीवा : नन्हें बच्चों को सुपोषित व स्वस्थ बनाने का संकल्प लें रीवा / Rewa News : जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया गया।

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

रीवा : नन्हें बच्चों को सुपोषित व स्वस्थ बनाने का संकल्प लें

रीवा / Rewa News : जिले में तीन दिवसीय पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डा. इलैया राजा टी, सीएमएचओ डा. एमएल गुप्ता, डा. वीके अग्निहोत्री द्वारा जिला चिकित्सालय में बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई। कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि कम पोषित बच्चों को सुपोषित बनाने के उद्देश्य से जिले में नवजीवन अभियान का शुभारंभ किया गया है।

यह भी पढ़े : रीवा में कोरोना वैक्सिनेशन का हाल: मैसेज 12600 को 5464 हेल्थ वर्कर नहीं पहुंचे केन्द्र, नहीं ली..

यह अभियान तब सफल होगा जब हम सब मिलकर नन्हें बच्चों को सुपोषित एवं स्वस्थ बनाने का संकल्प लें। कलेक्टर ने कहा कि हर शिशु ईश्वर का उपहार है, उसे स्वस्थ और निरोग रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जिले के हर बच्चे को सुपोषित बनाएं। पहले दिन पोलियो की दवा बूथ स्तर पर पिलाई जानी है जबकि इसके बाद दो दिन हेल्थ वर्कर घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे। वहीं रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में दवा पिलाने की व्यवस्था बनाने सरकार के निर्देश हैं।

रीवाः रात्रि कालीन तफरी करने वालों पर पुलिस की नजर, शुरू हुआ यह कड़ा अभियान…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

 Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News