देश केर 5मां सबसे स्वच्छ शहर 'हमार रीवा': लंबी छलांग लगाकर टॉप 5 में पहुंचा रीवा, रंग लाई निगम कर्मियों की मेहनत

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रीवा ने 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में पांचवां स्थान पाया। नगर निगम की मेहनत और नागरिकों की भागीदारी ने दिलाया यह गौरव।;

Update: 2025-07-18 05:52 GMT

रीवा की सफाई व्यवस्था पर आधारित सजावटी राउंडअबाउट।

स्वच्छता में चमका रीवा, देशभर में टॉप-5 शहरों में शामिल: रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में रीवा नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर के 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 5वां स्थान हासिल किया है। यह सफलता नगर निगम की टीम, कर्मचारियों और शहरवासियों के सहयोग से संभव हुई है।

टॉप-5 में पहुंचने की कहानी

पिछले साल रीवा की रैंकिंग 11वीं थी, लेकिन इस साल शानदार छलांग लगाकर 5वीं पायदान पर पहुंचा। स्रोत अलगाव (Segregation), डोर-टू-डोर कलेक्शन, कचरा प्रबंधन, और जनसहभागिता जैसे बिंदुओं पर रीवा को उच्च स्कोर मिला। इसके लिए निगम कर्मियों और स्वच्छता मित्रों ने जी तोड़ मेहनत की है।

प्रयागराज कुंभ का पड़ा असर

  • प्रयागराज कुंभ के कारण रीवा में बाहरी कचरा डंप किया गया, जिससे कुछ अंक कटे।
  • नगर निगम ने बताया कि कुंभ के समय प्रयागराज से कचरा रीवा लाया गया था, जिससे अस्थायी रूप से सफाई प्रभावित हुई।

अब नई योजनाओं की तैयारी

  • नगर निगम ने अगले तीन वर्षों के लिए ठोस योजना बनाई है।
  • पुरानी डंपिंग साइट्स को हटाया जाएगा और स्मार्ट कचरा प्रबंधन सिस्टम लागू किया जाएगा।
  • कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवाड़े और महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि अगला लक्ष्य टॉप-3 में आना है।

बीते वर्षों की प्रगति

वर्ष - रैंकिंग

2018 - 149

2019 - 152

2020 - 61

2021 - 55

2022 - 28

2023 - 11

2024 - 5

महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा, “हमने आम नागरिकों को सफाई अभियान से जोड़ा और हर मोहल्ले में जनजागरूकता चलाई। उसका ही यह परिणाम है।”

कमिश्नर डॉ. सौरभ सोनवाड़े बोले, “शहरवासियों ने निगम की योजनाओं का साथ दिया, इसलिए यह मुमकिन हो पाया। अब टॉप 3 का लक्ष्य है।”

Tags:    

Similar News