REWA: भवन निर्माण में हाईटेंशन लाइन से टकराया पिलर, 1 कि मौत 2 जख्मी

REWA: भवन निर्माण में हाईटेंशन लाइन से टकराया पिलर, 1 कि मौत 2 जख्मी REWA: भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था उसी दौरान पिलर

Update: 2021-02-16 06:27 GMT

REWA: भवन निर्माण में हाईटेंशन लाइन से टकराया पिलर, 1 कि मौत 2 जख्मी

REWA: भवन निर्माण कार्य किया जा रहा था उसी दौरान पिलर का लोहा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। पास खड़े चार लोग करंट की चपेट में बुरी तरह झुलस गए। घायल हुए लोगों को अस्पताल लाया गया । जहां भवन निर्माण करवा रहे पीडि़त के पुत्र की मौत हो गई है।
हादसा नईगढ़ी थाने के आंबी बंधवा मोड़ में हुआ है। केदार प्रसाद गुप्ता निवासी आंबी थाना नईगढ़ी अपने भवन का निर्माण करवा रहे थे। पिलर हेतु गड्ढे खोदे जा रहे थे । जिसमें लोहा डालने का काम किया जा रहा था।

MP: CM SHIVRAJ के ऊपर टूटा दिक्कतों का पहाड़, मंत्रिमंडल से 4 मंत्री देंगे इस्तीफ़ा….

श्रमिकों ने जैसे ही उसमें लोहा डाला वह ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हादसे में चार लोग बुरी तरह झुलस गए।
सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची घायलों को तत्काल उपचार के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इस दौरान भवन निर्माण करवा रहे केदार प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजन गुप्ता को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

REWA: कोरोना ने बदल दी ऑनलाइन की दुनिया, पढ़िए पूरी खबर

बुरी तरह झुलसे मनीष साकेत व रावेश साकेत पिता काशी प्रसाद को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य घायल केसरी प्रसाद साहू का इलाज सीएससी में चल रहा है।

REWA: श्रावण मास के अंतिम सोमबार रक्षा बंधन के साथ समापन, कई वर्षों बाद बना संयोग

REWA: मां के साथ नवजात बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए

रक्षाबंधन में बाहर से आने वालो के लिए मध्यप्रदेश में नया नियम, पढ़िए नहीं होगी देरी

[रीवा से विपिन तिवारी की रिपोर्ट] [signoff]

Similar News