Rewa News: फौजी के सूने आवास में चोरी, नकदी सहित 10 लाख रूपये के गहने पार, चोरों ने बच्चो के गुल्लक तक नहीं छोड़ा

रीवा शहर के समान थाना अंतर्गत गुलाब नगर में चोरो ने एक सूने आवास को निशाना बनाया और दो ताले तोड़कर नकदी सहित 10 लाख रूपये के गहने चोरी करके ले गये है।

Update: 2021-08-12 12:25 GMT

पुलिस थाना समान, रीवा

रीवा। फौजी के सूने आवास का ताला तोड़कर घुसे अज्ञात चोर नकदी सहित 10 लाख रूपये के आभूषण चोरी करके ले गये है। घटना शहर के समान थाना अंतर्गत गुलाब नगर की है।

चोरी की सूचना पीड़ित ने थाना में दी और मौके पर पहुची पुलिस चोरी मामले में जांच करने के साथ ही आसपास लगे हुये CCTV फुटेज के आधार पर चोरो की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

ससुराल गया था परिवार

पीड़ित रमाकांत गुप्ता ने बताया कि वह भारतीय सेना में नौकरी करता है। हाल ही में वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। जिले के सीतापुर में उसकी ससुराल है। वह बरसी कार्यक्रम में शमिल होने के लिये ससुराल चला गया था। पड़ोस के लोगो ने जानकारी दी कि उनके गेट का ताला टूटा हुआ है।

दो ताले तोड़कर घुसे थें चोर

बताया जा रहा है कि फौजी ने सुरक्षा के तहत घर के गेट पर दो ताले लगाये हुये थे। चोर दोनो ताले तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी आदि तोड़ने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिये है।

बच्चों के गुल्लक तक ले गये चोर

पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर आलमारी में रखे हुये 40 हजार रूपये नकदी, सोने-चांदी के आभूषण तो ले ही गये, वे बच्चो के गुल्लक तक को नही छोड़ा। गुलाब नगर में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में सनाका खिचा हुआ है।

Tags:    

Similar News