रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प का लापरवाह पटवारियों पर एक्शन, 6 निलंबित

लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने निलंबित कर दिया है।

Update: 2022-04-18 05:49 GMT

रीवा। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों (CM Helpline pending complaints) के समाधान पूर्वक निराकरण न करने तथा दायित्वों में लापरवाही बरतने पर 6 पटवारियों को रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने निलंबित कर दिया है। संदीप रावत पटवारी हल्का हिनौती नईगढ़ी, गोपाल तिवारी हल्का तिवनी, कमल पाठक पटवारी हल्का डगडौआ नम्बर दो मऊगंज, नागेन्द्र साहू पटवारी हल्का चाक, रामाश्रय कोल हल्का कल्याणपुर तथा पवन सोनी पटवारी हल्का बैजनाथ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सीएम ऑनलाइन की शिकायतों के निराकरण में उक्त पटवारियों द्वारा लापरवाही बरती गई है। वहीं दूसरी ओर सीएम हेल्पलाइन में विभागीय अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन न करने पर कलेक्टर मनोज पुष्प विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव कमिश्नर रीवा संभाग को भेजा है।

उन्होंने कनिष्ठ अभियंता सिद्धमुनि दुबे, प्रधानाध्यापक आरएल दीपांकर, नायब तहसीलदार वंशराखन सिंह, शहरी स्वास्थ्य नोडल अधिकारी डॉ. शरद सोंधिया, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग केवी सिंह तथा खाद्य निरीक्षक नीलम उपाध्याय के निलंबन का प्रस्ताव दिया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अत्यंत कम निराकरण किया गया है।

तहसीलदारों को दी चेतावनी

कलेक्टर ने तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी, जितेन्द्र तिवारी, अजय मिश्रा, आरती त्रिपाठी को चेतावनी दी है कि सीएम हेल्पलाइन के 40 प्रतिशत से कम के निराकरण पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर मनोज द्वारा विभिन्न विभागों की सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अच्छे कार्य करने पर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News