REWA: सेमरिया MLA केपी त्रिपाठी का जनपद सीईओ से बहसबाजी का ऑडियो वायरल हुआ, उधर CEO एसके मिश्रा को गुंडों ने अधमरा कर दिया

MP REWA NEWS : रीवा जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी (MLA KP Tripathi) का सिरमौर जनपद सीईओ एसके मिश्रा (CEO SK Mishra Sirmaur) के बीच बहसबाजी का तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ था, उसी दिन CEO को अज्ञात गुंडों ने पीटकर कूड़े में फेंक दिया

Update: 2022-08-16 12:09 GMT

REWA MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले की सेमरिया सीट से बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी (KP Tripathi) और सिरमौर जनपद पंचायत के सीईओ एस के मिश्रा (SK Mishra Sirmaor CEO) के बीच  फोन में हुई बहसबाज़ी का तथाकथित ऑडियो वायरल हो गया. इस ऑडियो वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही बदमाशों ने सिरमौर जनपद पंचायत के सीईओ को मार-मार कर अधमरा कर दिया और उन्हें कचरे के ढेर में फेंककर फरार हो गए. गुंडों ने ना सिर्फ सरकारी अफसर को पीटा बल्कि उनकी सरकारी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की. 

भारतीय जनता पार्टी के विधायक और सीईओ के बीच फोन में हुई बहसबाजी वाले ऑडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद ही सीईओ एस के मिश्रा पर प्राणघातक हमला होने के पीछे कौन जिम्मेदार है अब इसकी जांच पुलिस करेगी। इस घटना के बाद CEO ने पुलिस से अपनी शिकायत दर्ज करवा दी है और मामला मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान तक भी पहुंच गया है. 

विधायक केपी त्रिपाठी और सिरमौर सीईओ के बीच क्या हुआ? 

KP Tripathi Viral Audio: सबसे पहले इतना क्लियर किए दे रहे हैं कि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि RewaRiyasat.com नहीं करता है, ये बताना इस लिए जरूरी है क्योंकि कब, कौन  हमें आकर पीट डाले कोई ठिकाना नहीं है 

अब मुद्दे में आते हैं 

जिस ऑडियो को सेमरिया बीजेपी विधायक केपी त्रिपाठी और सिरमौर सीईओ का होना बताया जा रहा है, उसमे दावा किया गया है कि MLA द्वारा CEO को धमकाया गया है. उन्हें अपने आदमियों का सपोर्ट न करने और उनके फरमानों का पालन न करने का नतीजा भुगतने की धमकी दी गई है. मामला अपने चाहते ठेकेदारों के लुल्ल काम में फुल्ल पेमेंट ना देने का भी है, MLA द्वारा CEO पर आधे-अधूरे निर्माणकार्यों का भुगतान करने और अपने आदमियों को खास ट्रीटमेंट दिए जाने की बात कही जा रही है. 

बात बहुत लंबी हुई है, सीईओ को डराने-धमकाने का पूरा प्रयास किया गया है. लेकिन सीईओ साहेब भी ठहरे स्वाभिमानी तो उन्होंने भी धमकी देने वाले को तबियत से सुनाया है. इसी लिए आप खुद ऑडियो ही सुन लीजिये 

केपी त्रिपाठी और सिरमौर सीईओ का तथाकथित वायरल ऑडियो सुनिए 

KP Tripathi Sirmaur CEO Viral Audio: 


सिरमौर जनपद सीईओ को मार-मार कर अधमरा कर दिया 

इस ऑडियो के वायरल होने की खबर आई और उसके कुछ देर बाद ही CEO एस के मिश्रा को इतना पीट दिया गया कि वह अधमरे हो गए, कुछ अज्ञात आरोपियों ने उन्हें इतनी बुरी तरह मारा कि बस उनकी मौत नहीं हुई. उनकी सरकारी गाड़ी को भी तोड़ डाला और अधमरा करने के बाद उन्हें कचरे के ढेर में फेंक कर फरार हो गए. रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत CEO जो की एक सरकारी अफसर का बड़ा पद होता है उन्हें इस कदर पीटा गया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छोटे सरकारी कर्मचारियों और आम जनता के साथ गलत चीज़ों के खिलाफ आवाज उठाने वाले साधारण लोगों के दिल में क्या दहशत भरी होगी। 

बाकी अब यह देखना होगा कि पुलिस, प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार इस ऑडियो  और CEO के साथ हुई हिंसा के खिलाफ क्या एक्शन लेती है या नहीं लेती है. क्योंकि इसके पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुईं हैं और मामा, फूफा, ताऊ किसी ने भी एक्शन नहीं किया है. 


Tags:    

Similar News