New Rewa Commissioner / अनिल सुचारी को रीवा कमिश्नर का प्रभार, गृह व परिवहन की भी है जिम्मेदारी

रीवा (REWA NEWS) : प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration MP) द्वारा जारी की आदेश के तहत अनिल सुचारी को रीवा कमिश्नर (Rewa Commissioner) पद की जिम्मेदारी सौपी गई है।

Update: 2021-04-08 20:48 GMT

रीवा (REWA NEWS) : प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration MP) द्वारा जारी की आदेश के तहत अनिल सुचारी को रीवा कमिश्नर (Rewa Commissioner) पद की जिम्मेदारी सौपी गई है।

वे प्रदेश शासन के गृह व परिवहन के अपर सचिव पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे है, उसके साथ ही उन्हे अब रीवा संभागायुक्त (Rewa Commissioner) की जिम्मेदारी भी सौपी गई है।

 राजेश जैन के बाद खाली थी कुर्सी

ज्ञात हो कि लगभग दो माह पूर्व राजेश कुमार जैन रीवा संभाग के कमिश्नर पद से अपनी सेवाकाल पूरा करते हुये रिटायर हुये हो गये थे। जिसके बाद रीवा कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी (Dr Ilayaraja T) के पास रीवा कमिश्नर के पद का प्रभार था। वे इस पद पर काम करते हुये स्वास्थ्य सेवाओं में कसावट लाने के लिये लगातार प्रयास करते रहे है। 

अनिल सुचारी की नियुक्ति शासन स्तर से हो जाने के बाद अब इलैया राजा अपने मूल पद रीवा कलेक्टर की जिम्मेदारी ही सम्हालेगें।

नये अधिकारी से उम्मीदें

ग्रह और परिवहन विभाग के अधिकारी के रूप में काम कर रहे अनिल सुचारी अब रीवा कमिश्नर के दायित्वों को भी सम्हालेंगे। ऐसे में दो प्रमुख विभागों के प्रदेश अधिकारी होने के नाते रीवा संभाग के काम को लेकर लोगों में उम्मीद जग गई है। 

Similar News