REWA : कैरोसिन डालकर युवक को जिंदा जलाने का प्रयास, किरान दुकान में हुई घटना से सनसनी

Rewa / रीवा। जिले के गढ़ थाना के लालगांव चौकी (Lalgaon) अंर्तगत क्योटी (Keoti)  में एक युवक पर कैरोसिन डालकर जलाये जाने का मामला सामने आया है। आग जले हुये युवक को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2021-07-07 20:18 GMT

Rewa / रीवा। जिले के गढ़ थाना के लालगांव चौकी (Lalgaon) अंर्तगत क्योटी (Keoti)  में एक युवक पर कैरोसिन डालकर जलाये जाने का मामला सामने आया है। आग जले हुये युवक को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गांव के व्यापारी पर जलाने का आरोप

बताया जा रहा है कि क्योटी गांव निवासी मुकेश साकेत आग से जल गया है। आरोप है कि गांव में दुकान संचालित करने वाले सिब्बू गुप्ता ने कैरोसिन डालकर आग लगा दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वही फरार आरोपी सिब्बू की तलाश कर रही है।

पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद

जानकारी के मुताबिक मुकेश सिब्बू की दुकान में खरीदी करने गया हुआ था। पैसे कम पड़ने पर दोनो के बीच बातचीत शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि व्यापारी ने दुकान में रखा हुआ कैरोसिन मुकेश के उपर न सिर्फ डाल दिया बल्कि उस पर आग लगाये जाने का आरोप भी लगाया जा रहा है। घटना के बाद से वह फरार है।

Similar News