रीवा: बस की टक्कर से जीप सवार पांच लोग घायल

रीवा। जिले के नेशनल हाईवे स्थित मनगवां थाना के बायपास में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे बस की टक्कर से जीप सवार 5 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अजय मिश्रा 28 वर्ष उनकी पत्नी रुचि मिश्रा 25 वर्ष और भाई विनीत मिश्रा 25 वर्ष निवासी बिछरेहटा थाना मऊगंज को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है।

Update: 2021-02-16 05:59 GMT

रीवा। जिले के नेशनल हाईवे स्थित मनगवां थाना के बायपास में शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे बस की टक्कर से जीप सवार 5 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अजय मिश्रा 28 वर्ष उनकी पत्नी रुचि मिश्रा 25 वर्ष और भाई विनीत मिश्रा 25 वर्ष निवासी बिछरेहटा थाना मऊगंज को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से एसजीएमएच में भर्ती कराया गया है।

घायलों ने बताया कि वे बिछरेहटा से जीप में सवार हुए थे और रीवा आ रहे थे। जैसे ही मनगवां बायपास के पास जीप पहुंची सामने से आ रही यात्री बस की सीधी टक्कर लग जाने के कारण जीप में सवार सभी लोग घायल हो गए थे। उन्होंने बताया कि जीप में 5 लोग सवार थे और यात्री वाहन में सभी रीवा आ रहे थे। एक ही परिवार के तीन लोग जीप में थे जबकि चालक सहित एक अन्य व्यक्ति भी दुर्घटना में घायल हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस

नेशनल हाईवे में घटी दुर्घटना की जानकारी लगते ही मनगवां थाना का पुलिस बल घटना स्थल पहुंचा तो वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से जीप में फंसे हुए घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं मुख्य मार्ग होने के कारण दुर्घटना के चलते लगभग आधे घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।

पुलिस के पहुंचने के बाद सड़क की यातायात व्यवस्था न सिर्फ बहाल हुई बल्कि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि मनगवां बायपास में आए दिन दुर्घटना हो रही है। बताया जा रहा है कि बायपास मार्ग में वाहनों की गति पर नियंत्रण न होने के कारण सीधी भिड़ंत वाहनों की होने से उसमें सवार घायल होने के साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।

Similar News