कुपोषण को दूर भगाने घर-घर जाकर वितरित किये गये पोषण किट

रीवा। नवजीवन अभियान के तहत कुपोषण दूर करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चांे घर-घर जाकर पोषण किट प्रदान किया गया तथा कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिये नव जीवन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर की विशेष पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च से नवजीवन अभियान शुरू किया गया है।

Update: 2021-03-01 14:47 GMT

रीवा। नवजीवन अभियान के तहत कुपोषण दूर करने के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा कुपोषित बच्चांे घर-घर जाकर पोषण किट प्रदान किया गया तथा कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। कम पोषित बच्चों के पोषण स्तर को बढ़ाने के लिये नव जीवन अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर की विशेष पहल पर महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 मार्च से नवजीवन अभियान शुरू किया गया है। 
प्रथम दिवस चिन्हित कम पोषित बच्चों के घर जाकर उन्हें पोषण आहार किट प्रदान की गई। इस दौरान कुपोषित बच्चों के माता-पिता को नियमित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराने एवं उचित पोषण की समझाइस दी गई। यही नहीं नवजीवन अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कम पोषित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करके निःशुल्क दवाएं प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं इस अभियान के बाद बच्चांे के पोषण स्तर पर कितना सुधार हुआ इसका भी मूल्यांकन महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा। 
अभियान की सतत निगरानी की जा रही है। अभियान को सफल बनाने आवश्यक प्रबंध किये गये हैं। नवजीवन अभियान के क्रियान्वयन के लिये 36 अधिकारियों को विभिन्न स्थलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रीवा कलेक्टर इलैयाराजा टी के इस नवाचार अभियान को सफल बनाने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है। आम लोगों में बच्चों के पोषण के प्रति जागरुकता आएगी। ग्रामीण अंचलांे में माता-पिता द्वारा नवजातों के पोषण पर ध्यान न दिये जाने के कारण कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। जिसके प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिये यह अभियान चलाया जा रहा है। 

Similar News