Good News: रीवा की ऐसी 4 ग्राम पंचायतें, जहां सरपंच-पंच सब निर्विरोध निर्वाचित

रीवा जिले की 4 ग्राम पंचायतों में सरपंच से लेकर पंच सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि जिले भर में 13,004 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Update: 2022-06-12 06:44 GMT

List of Unopposed Elected Sarpanch-Panch in Rewa District: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक अच्छी खबर आ रही है. एक ओर जहां पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव (MP Panchayat and Nagriya Nikay Chunav 2022) का पारा सर चढ़कर बोल रहा है. वहीं दूसरी ओर रीवा जिले की 4 ऐसी ग्राम पंचायतें भी हैं, जहां सरपंच से लेकर पंच तक निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. 

इन ग्राम पंचायतों में सरपंच-पंच सभी निर्विरोध निर्वाचित

  1. ग्राम पंचायत करहिया नंबर 1, जनपद पंचायत रीवा, जिला रीवा
  2. ग्राम पंचायत सिरखिनी, जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान, जिला रीवा
  3. ग्राम पंचायत गढ़ी, जनपद पंचायत त्योंथर, जिला रीवा
  4. ग्राम पंचायत अतरैला-12, जनपद पंचायत त्योंथर, जिला रीवा

ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना में शामिल

रीवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत करहिया नंबर-1 में सरपंच पद हेतु श्रीमती रेखा रावत निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं, यह पंचायत समरस पंचायत अंतर्गत पुरस्कार योजना में शामिल हुई है.

ग्राम पंचायत करहिया नंबर-1 में सरपंच पद के अतिरिक्त 13 महिला एवं 7 पुरुष पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प ने बताया कि जिले भर में 13004 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Tags:    

Similar News