रीवा के धौरहरा गांव में आग ने मचाया तांडव, 8 किसानों की फसल व गृहस्थी का सामान जलकर खाक

Rewa News: एक ओर जहां गर्मी लोगों पर कहर ढा रही है तो वहीं आग ने भी तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया है। एमपी रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत के धौरहरा गांव में भी आग ने जमकर तांडव मचाया।

Update: 2023-04-21 08:29 GMT

एक ओर जहां गर्मी लोगों पर कहर ढा रही है तो वहीं आग ने भी तबाही मचाना प्रारंभ कर दिया है। एमपी रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत के धौरहरा गांव में भी आग ने जमकर तांडव मचाया। यहां आग से 8 किसानों का घर और खलिहान में रखी फसल जलकर खाक हो गई। आगजनी के घटना की जानकारी दमकल को दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। ऐसी संभावना जताई गई है कि बिजली की शार्ट सर्किट से आग भड़की और देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया।

आग ने धारण किया विकराल रूप

एमपी रीवा के रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत धौरहरा गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक घर में आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसकी जद में एक ही परिवार के आठ लोगों के घर आ गये। इसके बाद आग की चिंगारी खलिहान तक पहुंच गई, लिहाजा वहां रखी कटी हुई फसल भी धू-धू करके जलने लगी। घटना के बाद जब लोगों ने हो हल्ला मचाया तो मौके पर ग्रामीण जमा हो गये और आग पर काबू पाने का प्रयास प्रारंभ किया। आगजनी की सूचना देने के बाद मनगवां नगर परिषद से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन इसमें घंटों का समय लग गया। ऐसे में किसानों का घर व खलिहान में रखी पूरी फसल व गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

इन किसानों की फसल जलकर हुई खाक

आगजनी की इस घटना में धौरहरा गांव निवासी एक ही परिवार के आठ किसानों का घर समेत गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है। जिसमें ओम पयासी, अरविंद पयासी, राकेश पयासी, कमलेश पयासी, अशोक पयासी, नरेश पयासी आदि शामिल हैं। घटना की जानकारी के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया है। पंचनामा तैयार कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रभावित किसानों को सरकारी मदद का भरोसा भी दिलाया है। फिलहाल पीड़ित किसानों की मदद ग्रामीणों ने की है। बताया गया है कि उक्त किसान पूरी तरह से सड़क पर आ गये हैं। उनके गृहस्थी का सामान समेत पूरी फसल जलकर खाक हो गई है।

Tags:    

Similar News