12 सितम्बर को रीवा में रोजगार का मौका, Sandhar Group Gurgaon, Napino Group Gurgaon और IPS Indore सहित कई कंपनियों में मिलेगी नौकरी

Update: 2023-09-08 13:40 GMT

Rewa Rojgar Mela 2023

रीवा (Rewa Rojgar Mela): आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार कार्यालय रीवा एवं आईटीआई द्वारा 12 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी 

रोजगार मेला आईटीआई रीवा में होगा। रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद, संधार ग्रुप गुडगांव, नेपिनो ग्रुप गुडगांव, एल एण्ड टी स्किल टेनींग इंस्टीट्यूट अहमदाबाद, फ्लिपकार्ट रीवा, वर्क टू गेदर इंदौर एवं आईपीएस इंदौर द्वारा युवाओं का चयन किया जायेगा।

रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवक-युवती 12 सितंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से 2 बजे तक अपना पंजीयन करा ले। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवक 10वीं एवं 12वीं आईटीआई व डिप्लोमा, बी. टेक कक्षा उत्तीर्ण हो। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो।

युवक का ट्रेनीज पद पर चयन होने पर दस हजार रूपये से पच्चीस हजार रूपये तक मानदेय मिलेगा। युवक अपने साथ अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर आईडी, समग्र आईडी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज दो फोटो लेकर आयें। 

Tags:    

Similar News