REWARIYASAT.COM की खबर का असर, कोचिंग सेंटरों में प्रशासनिक अमला ने जड़ा ताला : REWA NEWS

REWA : कोरोना वायरस को लेकर कोचिंग सेंटरों को बंद कराने के लिए प्रशानिक अमला बुधवार को सड़क पर उतारा और रमागोविंद पैलेस के

Update: 2021-02-16 06:15 GMT

REWA : कोरोना वायरस को लेकर कोचिंग सेंटरों को बंद कराने के लिए प्रशानिक अमला बुधवार को सड़क पर उतारा और रमागोविंद पैलेस के परिसर में संचालित कोचिंग सेंटरों में ताला लगवा दिया। ज्ञात हो कि आयुक्त रीवा संभाग में सभी कोचिंग सेंटरों को 21 मार्च तक बंद किए जाने के निर्देश भी जारी किए थे, इसके बाद भी कोचिंग सेंटर संचालक मनमानी पर उतारू थे। इस मामले को REWARIYASAT.COM ने गंभीरता से उठाया था. 

जिसके चलते रमागोविंद पैलेस में संचालित होने वाली लगभग 3 दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटरों में ताले लगा दिए गए।

यही नहीं, शहर के अन्य क्षेत्रों में नेहरू नगर, विश्वविद्यालय मार्ग पर संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों पर ताला जड़ दिया गया। हालांकि अभी कई शिक्षकों के घर में कोंचिंग का कारोबार चल रहा है।

Similar News