रीवा में कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को लगाये गये कोरोना के टीके

रीवा। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण रीवा जिले में आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग न्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके

Update: 2021-02-16 06:47 GMT

रीवा। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का दूसरा चरण रीवा जिले में आरंभ हो गया है। दूसरे चरण में रीवा जिले के राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाये जा रहे हैं।

टीकाकरण के प्रथम दिन कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय टीकाकरण केन्द्र में रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने सबसे पहले टीका लगवाया। उसके बाद रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को कोरोना के टीके लगाये गये।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह तथा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा को कोरोना के टीके लगाये गये। जिला चिकित्सालय की एएनएम श्रीमती विमला शर्मा ने निर्धारित कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार टीके लगाये।

रीवा में सीवेरेज कंपनी की मनमानी! पाइप लाइन डालते वक़्त भूल गए चेम्बर बनाना, अब फिर खोद रहें सड़कें

इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका भी अन्य टीकों की ही तरह सामान्य रूप से लगाया गया है। हम सबने बड़े उत्साह के साथ टीके लगवाये हैं। बड़ी प्रतीक्षा के बाद हम सबको टीके लगवाने का अवसर मिला है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है।

आमजनता से अपील

उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आये तब कोरोना का टीका अवश्य लगवायें। जब तक कोरोना के टीके नहीं लग जाते तब तक नियमित रूप से मास्क पहनें, सेनेटाइजर का उपयोग करें तथा सामाजिक दूरी बनाये रखें।

Rewa जिले के 10 अधिकारियों पर कलेक्टर ने लगाया अर्थदण्ड, यह थी वजह…

इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. बीके पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता, अन्य चिकित्सक तथा चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे।

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News