रीवा में टीकाकरण महाअभियान आज, शहर के 21 स्थानों समेत जिले भर में 510 केन्द्रों में लगेंगे कोरोना टीके

महाअभियान में 17 सितंबर को एक लाख टीके लगाने के लिए बनाये गये 510 केन्द्र, रीवा शहर में 21 स्थानों में लगेंगे टीके

Update: 2021-09-17 02:35 GMT

रीवा। कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर उपाय कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण हैं। इसके लिए जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितंबर को महाअभियान चलाया जायेगा। अभियान में जिले में एक लाख कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। इसके लिए जिले भर में 510 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण इस अभियान में किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएें तथा गणमान्य नागरिक पूरा सहयोग कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा शहरी क्षेत्र में स्थित 21 टीकाकरण केन्द्रों में कोविड का टीका लगाया जायेगा। विकासखण्ड गंगेव में 50, जवा में 50, त्योंथर में 62, नईगढ़ी में 42, टीकाकरण केन्द्रों में कोविड वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। विकासखण्ड हनुमना में 49 केन्द्रों, सिरमौर में 63 केन्द्रों, मऊगंज में 59 केन्द्रों, गोविंदगढ़ में 63 केन्द्रों तथा रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड में 55 केन्द्र बनाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि ये टीकाकरण केन्द्र ग्राम पंचायत मुख्यालय में एवं ग्राम स्तर में बनाये गये हैं। सभी 18 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण कराकर अपने को कोविड से सुरक्षित कर ले।

रीवा शहर में 21 स्थानों में लगेंगे टीके

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मिश्रा ने बताया कि रीवा शहर में आयुर्वेद हास्पिटल निपनिया, विन्ध्या हास्पिटल, शहरी पीएचसी खैरी, संजीवनी क्लीनिक ढेकहा, पीएचसी बोदाबाग, बीएड कालेज रीवा तथा जनता कालेज अनंतपुर में टीके लगाये जायेंगे।

इसी तरह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य रतहरा, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय पीके स्कूल, ऋतु राज पार्क, आर्यसमाज विद्यालय घोघर, संजय गांधी हास्पिल के मनोरोग विभाग तथा कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी में भी टीके लगाये जायेंगे।

रीवा नगर निगम क्षेत्र में सिंधु भवन, कन्या स्कूल पाण्डेयन टोला, प्राथमिक स्कूल नगरिया, कन्या स्कूल घोघर, हायर सेकेण्डरी स्कूल उपरहटी एवं चौपड़ा स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी तथा राशन दुकान के पास चिरहुला कालोनी में टीके लगाये जायेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टीकाकरण से वंचित 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को महाअभियान में कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। 

Tags:    

Similar News