REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए

REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए REWA । जिले का CMHO कार्यालय हमेशा घोटाले को लेकर चर्चा का केन्द्र

Update: 2021-02-16 06:23 GMT
REWA में कोरोना भर्ती घोटाला, CMHO कार्यालय में जाँच टीम पहुंची, पढ़िए REWA । जिले का CMHO कार्यालय हमेशा घोटाले को लेकर चर्चा का केन्द्र रहा है। चाहे इसके पूर्व का 88 एएनएम भर्ती घोटाला हो या फिर वर्तमान में कोरोना भर्ती घोटाला, सीएमएचओ कार्यालय का हमेशा घोटालों से गहरा नाता रहा है। इस घोटाले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उजागर किया। इसके बाद रीवा कमिश्रर द्वारा गठित जांच दल शनिवार सुबह ही सीएमएचओ कार्यालय में दबिश देने पहुंच गया।

CM Shivraj ने की रीवा की तारीफ, कलेक्टर से बोले- बस कोई मरीज मौत के मुंह में जाने न पाए

जांच दल के पहुंचते ही सीएमएचओ कार्यालय में हड़कंप मच गया। वहीं छानबीन समिति के सदस्यों में भी खुसुर-फुसुर तेज हो गई। उल्लेखनीय है कि जंाच टीम के सदस्य रीवा संभाग के डिप्टी कमिश्रर केपी पाण्डेय के साथ आरके प्रजापति संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा तथा सतीश चंद्र निगम उप संचालक रीवा संभाग शनिवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे। जांच टीम के सदस्यों ने भर्ती मामले के संबंध में पूछतांछ करनी शुरू कर दी। जवाब से संतुष्ट न होने पर जंाच टीम ने संबंधितों को मय दस्तावेज 1 मई को कमिश्रर कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।

रीवा ट्रांसफर होने से नाराज सिविल सर्जन हाई कोर्ट पहुंचा, HC ने फटकार लगाते हुए कह डाली ये बड़ी बात…

घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश : रीवा कमिश्रर डॉ अशोक कुमार भार्गव द्वारा गठित जंाच टीम को मैनेज करने की सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों एवं बाबू के बीच हुई बातचीत का आडियो ाी जमकर वायरल हो रहा है। आडियो में जांच टीम के सदस्य सतीश चंद निगम उप सचांलक रीवा संभाग को मैनेज करने की बात कही जा रही है। देखना है कि सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी इस घोटाले पर पर्दा डालने में कितना सफल होते हैं। [signoff]

Similar News