रीवा में पढ़ाई करने जा रहे थे भाई-बहन, सियार ने हमला कर काट खाया

MP Rewa News: रीवा के नईगढ़ी थाना के अकौरी गांव में भाई-बहन के उपर सियार ने हमला करके काट खाया।

Update: 2022-08-21 12:15 GMT

MP Rewa News: रीवा जिले के नईगढ़ी थाना के अकौरी गांव में राजा बाबू साकेत एवं उसकी बहन सुमन साकेत के उपर सियार ने हमला करके उन्हे काट खाया। सियार के हमले से घायल दोनो बच्चो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोचिंग पढ़ने जा रहे थे भाई-बहन

जानकारी के तहत राजा बाबू साकेत एवं उसकी बहन सुमन साकेत घर से पढ़ाई करने के लिए जा रहे थें। उन्होने बताया कि गांव के झाड़ी में सियार छिपा हुआ था। वह अचानक से उन झपट पड़ा और उन्हे काट खाया। वहीं बच्चो की चीख पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे कुछ लोग दौड़ पड़े, जिसके चलते सियार बच्चो को छोड़कर भाग गया।

गांव से लगा है जंगल

पीड़ित परिवार का कहना है कि अकौरी गांव के नजदीक ही जंगल है। जहां जंगली जानवर अक्सर विचरण करते है। कई बार वे भोजन की तलाश में गांव के अंदर भी पहुँच रहे हैं। जंगली जानवर इसी तरह से झाड़ियों में छिपने के साथ ही लोगो पर हमला कर रहे है। जिसके चलते गांव के लोग हमेशा दहशत जदा रहते है। ज्ञात हो कि जंगलों में सियार, लोमड़ी ही नही कई बार तो खूंखार जानवर भी सहज ही गांवों तक पहुँच जाते है। वे मवेशियों पर हमला करने के साथ ही इसी तरह छोटे बच्चों का शिकार कर रहे है।

Tags:    

Similar News