ट्रक में घुसी बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत : REWA NEWS
रीवा। बुधवार की देर शाम सोहागी थाना क्षेत्र के लाद गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रक में जा घुसा। घटना दो युवकों की मौत पर ही मौत हो गई है। घटना में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोहागी पुलिस घटना का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है।
रीवा। बुधवार की देर शाम सोहागी थाना क्षेत्र के लाद गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रक में जा घुसा। घटना दो युवकों की मौत पर ही मौत हो गई है। घटना में मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सोहागी पुलिस घटना का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिये मर्चुरी में रखवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि रीवा की ओर से ट्रक जा रहा था, वहीं बाइक सवार भी सोहागी की ओर ही जा रहा था जहां लाद गांव के पास बाइक ट्रक के पीछे से जा घुसा। तेज रफ्तार बाइक सवारों को घटना में गंभीर चोट पहुंची जहां उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही बाइक सवार मृतकों की शिनाख्त के लिये पुलिस द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।