बड़ी खबर : REWA में 1774 व्यक्तियों की Coronavirus की हुई जाँच, एक भी केस पॉजिटिव नहीं

रीवा . रीवा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। जिले के बाहर से आने वाले सभी

Update: 2021-02-16 06:17 GMT

रीवा . रीवा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है। जिले के बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को जांच नाकों में स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा कोरोना से बचाव के लिए नोडल अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक 1774 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। ये सभी व्यक्ति बाहर से आये थे जांच में इन सभी व्यक्तियों के नमूने निगेटिव पाये गये। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित अभी तक कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया है।

       जिले में नगरीय निकायों में आज 162 आने वाले नागरिकों का परीक्षण किया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत सिरमौर में 315, त्योंथर में 390, रीवा में 78, गंगेव में 82, नईगढ़ी में 349, मऊगंज में 192 तथा हनुमना जनपद पंचायत में 186 व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जांच की गयी। श्री वर्मा ने कहा है कि जो व्यक्ति जिले से बाहर से आ रहा है वह अपने स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से करायें। इसके लिए जिले के सभी प्रमुख मार्गों में चेक पोस्ट पर मेडिकल टीम तैनात है। जिला चिकित्सालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने प्रभावी उपाय किये गये।

Similar News