REWA: दुकानों को व्यवस्थित करने सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला, चलाया गया अभियान

रीवा (Rewa) के सिरमौर चौराहे में प्रशासन ने कार्रवाई की है।

Update: 2021-09-21 16:11 GMT

रीवा (Rewa) शहर की बेतरतीब दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए मंगलवार की शाम प्रशासन का अमला सड़क पर उतर आया। प्रशासन ने यह मुहिम शहर के सिरमौर चौराहे में चलाई है।

फुटपाथियों पर कार्रवाई

कलेक्टर इलैयाराजा टी (Collector Ilaiyaraja T) एवं एसपी नवनीत भसीन (SP Navneet Bhasin) के निर्देश पर नगर-निगम एवं पुलिस टीम मंगलवार की शाम सिरमौर चौराहा पहुची और सड़क पर फैली दुकानदारी को हाकर्स-कार्नर में व्यवस्थित करने की कवायद की है। जिससे सड़क खाली हो सके और शहर व्यवस्थित हो सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया। तो वही कई व्यापारी यह कहते हुए कार्रवाई का विरोध करते रहे कि प्रशासन महज फुटपाथियों पर ही कार्रवाई करता है। इससे उनकी जीविका पर संकट आएगा।

दुकानदारो को भी जिम्मेदारी

शहर भ्रमण के दौरान कलेक्टर और एसपी ने दुकानदारों को अपने दुकान के सामने साफ-सफाई एवं व्यावस्था बनाने के न सिर्फ निर्देश दिए है बल्कि शहर को सुन्दर बनाने के लिए दुकान के सामने गमले लगाने तथा उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश भी दिए है। व्यापारियों की माने तो वे अब दुकान के सामने गमले आदि लगावा रहे है।

Tags:    

Similar News