परिवहन विभाग की जांच बनी आफत, भाग रहे डम्फर चालक ने 2 को कुचला : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) : शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया शार्कइन बाइपास के पास सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे डम्फर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। उसे ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है।

Update: 2021-03-22 20:23 GMT

रीवा (REWA NEWS) : शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत करहिया शार्कइन बाइपास के पास सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे डम्फर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हुआ है। उसे ईलाज के लिये संजय गांधी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है।

परिवहन की जांच से बचाने भाग रहा था डम्फर चालक

बताया जा रहा है कि बाईपास में परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच कार्रवाई से बचने के चक्कर मे गिट्रटी भरकर जा रहा डम्फर चालक वाहन लेकर भाग रहा था। वही चोरहटा की ओर से जा रहे जा रहे बाइक सवार दो युवक को डम्फर चालक ने जोरदार टक्कर मार कर एक कुचल दिया।

गुजरात से आ रहे थें बाइक सवार

जानकारी के तहत बाइक सवार युवक गुजरात राज्य से बाइक द्वारा उत्तर प्रदेश जा रहे थे। लम्बी दूरी तय करके वे रीवा तक पहुच गये तो वही परिवहन विभाग की जांच और डम्फर चालक की लापरवाही का खामियाजा बाइक सवार ों को भुगतना पड़ गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच एंव परिजनों के आने के बाद पूरा मामला साफ हो पायेगा।

माना जा रहा है कि लगातार कोरोना के केस बढ़ने व लॉकडाउन के अंदेशा से दोनों युवक बाइक द्वारा यूपी के मिर्जापुर अपने ग्रह ग्राम जा रहे थे।

Similar News