डकैती की योजना बनाते पुलिस के हत्थे चढ़े 5 बदमाश

रीवा। शहर स्थित अमहिया थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गये बदमाशों से धारदार हथियार, देशी कट्टा, बकानुमा चाकू सहित तलवार व लोहे की पाइप जब्त किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन नगर में सूनसान जगह पर चार-पांच की संख्या में घातक हथियार लैस व्यक्ति बैठे हुए हैं। जो किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

Update: 2021-03-07 18:41 GMT

रीवा। शहर स्थित अमहिया थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गये बदमाशों से धारदार हथियार, देशी कट्टा, बकानुमा चाकू सहित तलवार व लोहे की पाइप जब्त किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन नगर में सूनसान जगह पर चार-पांच की संख्या में घातक हथियार लैस व्यक्ति बैठे हुए हैं। जो किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस जानकारी के बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए दबिश दी, जहां डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्त में आये राहुल गोस्वामी पिता भरतलाल 22 वर्ष निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली, ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ मोनू पिता अरुणेंद्र निवासी व्यंकट बटालियन 23 वर्ष, अरुण तिवारी पिता हनुमान प्राद 41 वर्ष निवासी निपनिया, विजय सिंह पिता देवेंद्र सिंह 30 वर्ष निवासी खैर मझियार, रिजवान खानपिता अब्दुल खालिक 17 वर्ष निवासी बड़ी दरगाह शामिल हैं। 

गिरफ्तारी में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

बदमाशों को पकड़े में थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक किरण काबले, विक्रम वर्मा, श्यामलाल पाठक, मकरध्वज तिवारी, अजय चैधरी, पियूष मिश्रा, रहीमुद्दीन, अनूप त्रिपाठी, उर्वशी पांडेय, पारसनाथ तिवारी शामिल रहे। 

Similar News