कोरोना वैक्सीनेशन के नाम कांस्टेबल से 3 लाख की ठगी : REWA NEWS

रीवा। साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बदमाश ठगी करने के लिये नये-नये फार्मूले ईजाद कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। एक ताजा मामला रीवा का है जहां एक पुलिस कांस्टेबल के साथ साइबर बदमाशों ने 3 लाख रुपये की ठगी कर ली। बताया गया है कि बीते दिनों पुलिस कांस्टेबल के मोबाइल पर कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिये अज्ञात मोबाइल से फर्जी मैसेज लिंक भेजा गया और काॅल कर मोबाइल में दिये लिंक पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने हेतु कहा गया।

Update: 2021-03-18 15:19 GMT

रीवा। साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बदमाश ठगी करने के लिये नये-नये फार्मूले ईजाद कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। एक ताजा मामला रीवा का है जहां एक पुलिस कांस्टेबल के साथ साइबर बदमाशों ने 3 लाख रुपये की ठगी कर ली।

बताया गया है कि बीते दिनों पुलिस कांस्टेबल के मोबाइल पर कोरोना की दूसरी डोज लगवाने के लिये अज्ञात मोबाइल से फर्जी मैसेज लिंक भेजा गया और काॅल कर मोबाइल में दिये लिंक पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने हेतु कहा गया। जैसे ही पुलिस कांस्टेबल उक्त लिंक को क्लिक किया उनके खाते से 3 लाख रुपये उड़ गये। खाते से रुपये निकलने का मैसेज मिलते ही कांस्टेबल के होश उड़ गये। कांस्टेबल द्वारा तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी और साइबर सेल में मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार एसएएफ की 9वीं बटालियन में पदस्थ रीवा के आरक्षक शत्रुधन पटेल के साथ ठगी गई है और 3 लाख रुपये खाते से उड़ गये। शातिर ठगों ने कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है। आरक्षक द्वारा साइबर सेल रीवा में मामला दर्ज कराया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पीएचक्यू ने अलर्ट जारी किया है। 

पुलिस मुख्यालय भोपाल ने जारी किया अलर्ट

मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष शाखा भोपाल द्वारा समस्त पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर, भोपाल, इंदौर मप्र, समस्त पुलिस अधीक्षक मप्र, समस्त सेनानी मप्र, समस्त रेल पुलिस अधीक्षक मप्र आदेश जारी कर कोविड वैक्सीनेशन के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर सतर्कता बरतने के आदेश दिये हैं। उन्होंने पत्र में लेख किया है कि रीवा जिले के एक पुलिस कर्मचारी के मोबाइल पर कोविड वैक्सीनेशन के द्वितीय हेतु अज्ञात मोबाइल नंबर से फर्जी लिंक भेजकर उस लिंक पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करने के लिये कहा गया। जैसे ही कर्मचारी ने लिंक पर क्लीक किया उसके खाते से बड़ी रकम गायब हो गई। मामले को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। 

Similar News