रीवा में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिलें, 99 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

रीवा. बुधवार को रीवा जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 9 मरीज हनुमना क्षेत्र में मिले हैं, जबकि 2 रीवा शहर एवं एक मऊगंज म

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

रीवा. बुधवार को रीवा जिले में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से 9 मरीज हनुमना क्षेत्र में मिले हैं, जबकि 2 रीवा शहर एवं एक मऊगंज में संक्रमित पाया गया है. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 99 पहुँच गया है. 

बता दें जिला प्रशासन में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जिले के हनुमना में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके पहले इसी क्षेत्र में 10 कोरोना मरीज मिल चुके थें. हनुमना नगर परिषद् को प्रशासन ने पहले ही कन्टेनमेंट घोषित कर रखा था, अब बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन के हाँथ पाँव फूलने लगे हैं. 

CM SHIVRAJ का आदेश, CORONA पॉजिटिव केस की वजह को ही समाप्त कर दे…

हनुमना में 9 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन, रीवा चंचल शेखर, उपपुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, रीवा रेंज रीवा, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं कलेक्टर इलैया राजा टी और कमिश्नर राजेश जैन रीवा ने हनुमना कन्टेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण उस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

इधर थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत एक 36 साल का पुरूष एवं एक 65 साल की महिला दोनो निवासी तरहटी थाना सिटी कोतवाली कोरोना पाजिटिव पाये गये. उक्त दोनो मरीज 30 जून को कटनी बरही में शादी समारोह में शामिल होने गये थे.

Social Media में 16 से 31 जुलाई तक एमपी में लॉकडाउन की अफवाह, सीएम ने बताया निराधार

इसके साथ ही थाना मउगंज अंतर्गत बरहटा मोड़ कस्बा मउगंज में एक 47 साल की महिला कोराना पाजिटिव पाई गई, उक्त मरीज हनुमना में पाजिटिव पाए गये मरीज की रिश्ते में मामी है. जो कुछ समय पहले अपने भांजे से मिली थी.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News