नूपुर शर्मा के विवादित बयान से पहले शिवलिंग का मजाक उड़ाने वाले तस्लीम अहमद रहमानी पर FIR क्यों नहीं हुई

Nupur Sharma के बयान पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बवाल मचा दिया लेकिन उसी डिबेट में मुहम्मद पर टिपण्णी होने से पहले Taslim Ahmed Rahmani ने शिवलिंग का मजाक उड़ाया था

Update: 2022-06-17 13:37 GMT

Taslim Ahmed Rahmani Nupur Sharma Video: भारत के इस्लामिक कट्टरपंथियों सहित दुनियाभर के मसुलिम देश भारत और बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पीछे पड़ गए, क्योंकि नूपुर शर्मा ने लाइव टीवी डिबेट में इस्लाम के संस्थापक पर तथाकथित विवादित बयान दे दिया था, नूपुर शर्मा के खिलाफ FIR हुई, महाराष्ट्र पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज रही है, बीजेपी ने भी ससपेंड कर दिया और कट्टरपंथियों ने क्या-क्या कहा वो तो आप जानते हैं. लेकिन इस सारे फादास की जड़ माने जाने वाले तस्लीम अहमद रहमानी के खिलाफ ना तो FIR हुई, न इसे लेकर विवाद हुआ न किसी ने उसके बयान पर आपत्ति जताई। 

गौरतलब है कि भले भारतीय कट्टरपंथी मुसलमान नूपुर शर्मा को जान से मार देने, फांसी में चढ़ा देने और रेप कर देने की ताक में बैठे हैं वहीं पाकिस्तान के मौलाना ने पैगम्बर पर बयान के मामले में नूपुर शर्मा का साथ देते हुए असली दोषी तस्लीम अहमद रहमानी को बताया है. एक पाकिस्तानी मौलाना ने कहा है कि पहले तलसीम अहमद ने शिवलिंग पर गलत टिपण्णी की थी जिसके बाद नूपुर शर्मा ने पैगम्बर को लेकर कॉमेंट किया था. लेकिन तस्लीम एहमद पर कोई एक्शन नहीं लिया गया और सारे मुसलमान नूपुर शर्मा के पीछे पड़ गए. 

कौन है तस्लीम अहमद रहमानी 

तस्लीम रहमानी Social Democratic Party of India मतलब SDPI के नेता हैं. दिल्ली के ओखला सीट से चुनाव लड़ते हैं. पिछले विधानसभा में इनको सिर्फ 149 वोट मिले थे. उसके बाद इन्होने मुगलों का राग लापना शुरू कर दिया तो न्यूज वालों ने डिबेट में शामिल होने वाला रोजगार दे दिया। जिस दिन नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद के बारे में कमेंट किया था वो बयान उन्होंने इसी लिए दिया था क्योंकि उससे ठीक पहले तस्लीम अहमद रहमानी ने शिवलिंग और हिन्दू धर्म के बारे में बड़ी गंदी बात कह दी थी. रहमानी द्वारा शिवलिंग पर गंदा बयान देने से नूपुर शर्मा भड़क गईं थी और कुरान में लिखी उड़ते हुए घोड़ों और पैगम्बर मुहम्मद और आयशा के बारे में कमेंट किया था. 

लेकिन लोगों को सिर्फ नूपुर शर्मा का कमेंट विवादित लगा और तस्लीम अहमद अंसारी के विवादित और ओछे बयान पर किसी का ध्यान नहीं गया. 

पाकिस्तान के मौलाना ने तस्लीम को बताया दोषी 

तस्लीम अहमद रहमानी द्वारा शिवलिंग पर किया गया भड़काऊ बयान ना तो हिंदुस्तान के प्रदर्शनकारी मुसलमानों को सुनाई दिया ना ही भारत का विरोध करने वाले खाड़ी देशों को. लेकिन पाकिस्तान के फेमस मौलाना इंजीनियर मुहम्मद अली ने नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए तस्लमीम अहमद को असली मुजरिम बताया। 

किसी धर्म का मजाक उड़ाना कुरान के मुताबिक सही नहीं 

मौलाना इंजीनियर मुहम्मद अली ने नूपुर शर्मा का साथ देते हुए कहा कि न्यूज डिबेट में पहले मुस्लिम पेनलिस्ट ने हिन्दुओं के भगवान का मजाक उड़ाया, जाहिर है कोई भी अपने धर्म के खिलाफ सुनकर भड़क जाएगा, नूपुर शर्मा भी भड़क गईं और कहा हम भी तुम्हारे धर्म का मजाक उड़ाना शुरू कर दें तो कैसा लगेगा? इंजीनियर मुहम्मद अली ने कहा किसी भी मुसलमान को दूसरे धर्म का मजाक नहीं बनाना चाहिए। कुरान में ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है। 

Maulana Engineer Muhammad Ali Nupur Sharma Video 


नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद के बारे में क्या कहा था जानने के लिए यहां क्लिक करें 


Tags:    

Similar News