केरल में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी! कहा- राजीव गांधी जैसा हाल करेंगे

Threats to kill PM Modi in Kerala: धमकी देने वालों ने केरल बीजेपी को चिट्ठी में लिखकर पीएम मोदी को मारने की धमकी दी है

Update: 2023-04-22 12:08 GMT

Threats to kill PM Modi in Kerala: केरल बीजेपी को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमे लिखा है कि जब पीएम मोदी केरल आएँगे तो उनका वही हाल होगा जैसा  राजीव गांधी का हुआ था. यह पत्र केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को मिला है. जिसमे पीएम मोदी पर मानव बम द्वारा हमला करने की धमकी दी गई है. लेटर को मलयालम भाषा में लिखा गया है. जिसमे कहा गया है कि पीएम मोदी का वही हाल करेंगे जैसा राजीव गांधी का हुआ था. 

बता दें कि 24 अप्रैल को रीवा में कार्यक्रम पूरा करने के बाद पीएम मोदी केरल दौरे पर निकल जाएंगे जहां वह 8 शहरों का दौरा करेंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा में लगी टीम तो पहले ही केरल पहुंच चुकि थी मगर यह धमकी मिलने के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. पुलिस और इंटेलिजेंस उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है जिसने पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी है. 

केरल में पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी 

के. सुरेंद्रन ने कहा है कि मैंने पुलिस को इस धमकी भरे पत्र को लेकर शिकायत कर दी है. उन्होंने बताया कि यह धमकी भरा लेटर उन्हें 17 अप्रैल को मिला था. पत्र में एनार्कुलम निवासी जोसेफ जॉनी का नाम लिखा था. लेकिन जब पुलिस ने जोसेफ जॉनी को पकड़ा तो उसने पत्र ना लिखने की बात कही. जॉनी ने कहा हो सकता है कि धमकी देने के पीछे कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मुझे फंसाना चाहता हो। पुलिस को अबतक नहीं पता चल पाया है कि धमकी किसने दी 

ADGP इंटेलिजेंस की रिपोर्ट लीक हुई 

पीएम मोदी के करेल यात्रा से पहले ADGP इंटेलिजेंस रिपोर्ट के 49 पन्नों की ख़ुफ़िया जानकारी लीक हो गई है. इसमें पीएम के दौरे के वक़्त ड्यूटी में मौजूद रहने वाले पुलिसकर्मी, अधिकारी, उनकी पोजीशन, PM के विस्तृत कार्यक्रम चार्ट सहित अन्य मामलों की डिटेल दी गई है। इस रिपोर्ट में केरल के आतंकवादी, एंटी नेशनल संगठन की मौजूदगी का जिक्र किया गया है. यह रिपोर्ट लीक होना पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है 

Tags:    

Similar News