ब्राजील ने अमेरिका छोड़ भारत पर जताया भरोसा: राष्ट्रपति लूला ने पीएम मोदी से की बातचीत, दोनों देशों पर US प्रेजिडेंट ने लगाए हैं 50% टैरिफ; ट्रंप को दी थी चेतावनी
ट्रम्प टैरिफ के बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने, आर्थिक सहयोग और एकतरफा टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा की।;
Brazilian President Luiz Inacio Lula da Silva and PM Modi discussed many important issues for about an hour.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस इनासियो लूला दा सिल्वा के बीच हाल ही में फोन पर एक महत्वपूर्ण बातचीत हुई। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ को लेकर दोनों देश असहज महसूस कर रहे हैं। दोनों ही देशों पर ट्रम्प ने 50% टैरिफ लगाया है. इस बातचीत को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ती साझेदारी को दिखाता है। कुछ समय पहले राष्ट्रपति लूला ने यह बयान दिया था कि वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की जगह पीएम मोदी या चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करना पसंद करेंगे। उन्होंने अपने इस बयान को सही साबित करते हुए पीएम मोदी से संपर्क साधा।
व्यापार और आर्थिक सहयोग पर हुई चर्चा
बातचीत के बाद राष्ट्रपति लूला ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने और पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे तक कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। इसमें अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति और एकतरफा टैरिफ लगाए जाने पर चर्चा हुई। लूला ने बताया कि ब्राजील और भारत, दोनों ही देश अमेरिका के टैरिफ से प्रभावित हुए हैं। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि बहुपक्षवाद (Multilateralism) की रक्षा करना और वर्तमान चुनौतियों का समाधान करना जरूरी है।
अक्टूबर में भारत आएगा ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल
बातचीत में यह भी तय हुआ कि ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन अक्टूबर में व्यापार निगरानी तंत्र की बैठक के लिए भारत आएंगे। उनके साथ ब्राजील के मंत्री और कई व्यवसायी भी होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, स्वास्थ्य और डिजिटल समावेशन जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा करेगा। यह कदम दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा।
2030 तक 20 अरब डॉलर का व्यापार लक्ष्य
दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 20 अरब डॉलर से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए दोनों देश 'मर्कोसुर' और भारत के बीच समझौते के दायरे को बढ़ाने पर भी सहमत हुए। इसके अलावा, भारत के यूपीआई (UPI) और ब्राजील के PIX जैसे पेमेंट सिस्टम के बारे में भी जानकारी साझा की गई। पीएम मोदी ने ब्राजील यात्रा के दौरान हुई सकारात्मक बातचीत को याद किया, जिसमें दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने पर सहमति जताई थी।
अमेरिका से हटकर नई वैश्विक धुरी
पीएम मोदी और लूला की यह बातचीत वैश्विक जियोपोलिटकल बदलावों का संकेत है, जहां उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं अब अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम कर रही हैं। ब्राजील और भारत दोनों ही अमेरिका की व्यापार नीतियों, टैरिफ फैसलों और विकासशील देशों के साथ ट्रंप प्रशासन के व्यवहार से असहज रहे हैं। यह बातचीत एक-दूसरे पर भरोसा और वैश्विक मुद्दों पर साझा दृष्टिकोण को दिखाती है।