LIC Insurance Policy In Hindi 2022: एलआईसी ने लांच किया बड़ा अपडेट, 44 रूपये में पाएं 27.60 लाख, फ़टाफ़ट जाने

LIC Scheme In Hindi 2022: जमा पूंजी के साथ इंश्योरेंस की सुविधा एलआईसी (LIC Insurance) दे रहा है।

Update: 2022-09-30 05:03 GMT

LIC Jeevan Umang Policy Details In Hindi: जमा पूंजी के साथ इंश्योरेंस की सुविधा एलआईसी (LIC Insurance) दे रहा है। LIC की कई ऐसी पालिसी है जिसे कम पैसे में लिया जा सकता है। इस पालिसी से जहां कुछ वार्षों में एक मोटी रकम तैयार हो जाती है। वहीं दुर्घटना क्लेम भी मिलता है। साथ में एलआईसी की कई ऐसी पालिसी है जिसमें इनकम टैक्स में छूट मिलता है। LIC की एक जबरजस्त स्कीम है जिसमें अगर 44 रूपये की बचत की जाय तो 27.60 लाख रूपये की एक बडी रकम तैयार की जा सकती है। इस पालिसी का नाम जीवन उमंग पालिसी है।

प्रतिदिन बचाएं 44 रुपए

LIC की इस पालिसी को चलाने के लिए ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसे मात्र 44 रुपए प्रतिदिन की बचत कर संचालित किया जा सकता है। प्रतिदिन 44 रुपए जमा करने पर 1 महीने में 1302 रुपए प्रीमियम के लिए तैयार हो जाते हैं। वही 1 वर्ष में 15298 रुपए का निवेश हो जाएगा।

अगर इस पार्टी को 30 साल तक चलाना है तो 4.58 लाख रुपए की रकम इकट्ठा हो जाती है। 31वे साल में मैच्योरिटी के नाम पर खाते में सालाना 40 हजार आना शुरू हो जाता है। अब आपको 100 वर्ष तक 40 हजार रुपए सालाना प्राप्त होता रहेगा।

कौन ले सकता है यह पॉलिसी

एलआईसी (LIC) द्वारा बताया गया है कि इसे देश का हर नागरिक कोई भी हो संचालित कर लाभ ले सकता है। इसके लिए 3 महीने के बच्चे से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग पार्टी लेने के हकदार हैं। इस पार्टी को लेने के बाद 27 लाख छुपाए से अधिक ग्राहकों को मिलते हैं।

Tags:    

Similar News