ICSE, ISC Result Released @cisce.org: जारी हुए Term 1 Exam के परिणाम

CISCE Term 1 Result 2021: ICSE और ISC Term 1 Exam Result जारी हो गये हैं। छात्र ऑफिसियल वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं।;

Update: 2022-02-07 04:51 GMT

CISCE Term 1 Result 2021: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (Council for the Indian School Certificate Examinations) द्वारा ICSE Term 1 Result 2021 और ISC Term 1 Result 2021 जारी कर दी है। छत्र परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर देख सकते हैं, साथ ही छात्र अपना परिणाम SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं।

CISCE Term 1 Result 2021: How To Check

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisce.org/ पर जाएं 
  • इसके बाद होम पेज लहुल जायेगाी 
  • इसके बाद आपको टैब पर मांगी गयीं यूनीक आइडी, इंडेक्स नंबर और अन्य विवरण भरकर सबमिट कर दें 
  • इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिखेगा 
  • इसका पीडीएफ डाउनलोड कर लें यह भविष्य ले लिए प्रिंट आउट निकाल लें 

एसएमएस के जरिये कैसे देखें रिजल्ट : 

  • बोर्ड ने SMS के माध्यम से भी परिणाम देखने की व्यवस्था की है।
  • ICSE Term 1 Result 2022  देखने के लिए स्टूडेंट्स  को ICSE<स्पेस><यूनीक आइडी> टाईप करना होगा और इसे जारी किए गए मोबाइल नंबर 09248082883 पर मैसेज भेजना होगा।
  • ISC Term 1 Result 2021 -22  के लिए स्टूडेंट्स को मोबाइल के मैसेज में ISC<स्पेस>< यूनीक आइडी > टाईप करना होगा और इसे जारी किए गए मोबाइल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा।
  • इसके बाद छात्र  परीक्षाओं के स्कोर अपने मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से पा सकेंगे।

रिचेकिंग का मौका

जानकारी के मुताबिक यदि छात्रों को ICSE Term 1 Result 2021 & ISC Term 1 Result 2021रिजल्ट में  किसी भी विषय के अंकों से असंतुष्ट होते हैं तो उन्हें अपनी कॉपी को फिर से चेक कराने का विकल्प मिलेगा। स्टूडेंट्स प्रति विषय 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करके रिचेकिंग के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Tags:    

Similar News