Breaking News LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरें हिंदी में

Breaking News In Hindi: गुजरात को हराकर चेन्नई फाइनल में पहुंची। IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 को खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच बुधवार की शाम 7.30 बजे से मुकाबला होगा। देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें रीवा रियासत ऑनलाइन के साथ।

Update: 2023-05-24 05:41 GMT

Breaking News LIVE Updates

न्यूज हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला: मुंबई और लखनऊ के बीच बुधवार को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा
  • पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को 15 रन से हराया, 10वीं बार फाइनल पहुंची धोनी की टीम
  • भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 18 जिलों में बारिश


Live Updates
2023-05-24 05:50 GMT

51 वर्ष की उम्र में बॉलीवुड एक्टर नितेश पांडेय का निधन, हार्टअटैक आया था


2023-05-24 05:47 GMT

मुंबई इंडियंस आज आईपीएल का चौथा एलिमिनेटर मुकाबला खेलेगी, लखनऊ से होगा सामना

आईपीएल-2023 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में चेन्नई गुजरात को हराकर फाइनल में पहुँच गई है. आज एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई और लखनऊ के बीच तीन मुकाबले हो चुके हैं, तीनों ही लखनऊ के पक्ष में रहें. वहीं 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है. जो टीम आज का एलिमिनेटर मुकाबला जीतती है, उसे 26 मई को दूसरे क्वालीफ़ायर मैच में गुजरात का सामना करना पड़ेगा. 

2023-05-23 18:38 GMT

IPL 2023: 10वीं बार फाइनल खेलेगी चेन्नई, गुजरात को 15 रन से हराया; आज मुंबई-लखनऊ के बीच नाकआउट मुकाबला

2023-05-23 06:06 GMT

आज से 2000 रुपए के नोट बदलने की प्रोसेस शुरू

19 मई को आरबीआई ने 2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन वापस लेने का ऐलान किया था. जिसके लिए 23 मई से 30 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है. जो आज से शुरू हो रही है. रिज़र्व बैंक ने कहा है कि नोट बदलने या बैंक खाते में जमा करने के लिए किसी भी तरह के फॉर्म भरने या आईडी कार्ड दिखाने की जरुरत नहीं है.

2023-05-23 04:29 GMT

नागपुर में बड़ा सड़क हादसा: बस-ट्रक की भिड़ंत, 6 की मौत

2023-05-23 04:26 GMT

गांगुली ने की शुभमन कि तारीफ, नाराज हुए कोहली के फैन; कहा- सिर्फ एक कि तारीफ क्यों? कुछ तो बड़प्पन दिखाओ

2023-05-23 03:45 GMT

आज से लिटिल इंडिया के नाम से जाना जाएगा सिडनी का हैरिस पार्क, यहीं पीएम मोदी का मेगा इवेंट होना है 

2023-05-23 03:43 GMT

बिहार की राजधानी पटना में बड़ी तादाद में नकली नोट बरामद, 1 लाख 77 हजार की करेंसी पकड़ी गई, दो आरोपी गिरफ्तार

2023-05-23 03:25 GMT

भोपाल-गोवा के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू, हफ्ते में तीन दिन उड़ान भरेगी, किराया भी बेहद कम

भोपालवासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि आज (23 मई) भोपाल से डायरेक्ट गोवा जाने की फ्लाइट शुरू की जाएगी. ये फ्लाइट भोपाल से गोवा के लिए पहली बार शुरू हो रही है. एयरपोर्ट प्रबंधन पहली बार शुरू हो रहे फ्लाइट का वाटर कैनन सैलूट देकर स्वागत करेंगे. इंडिगो की यह फ्लाइट 180 सीटर एयरबस के जरिए संचालित होगी. इस फ्लाइट की मांग लंबे समय से थी, अभी गोवा जाने के लिए भोपालवासियों को इंदौर का रुख करना पड़ता था.

हफ्ते में तीन दिन फ्लाइट

भोपाल से अब यात्री 3 दिन गोवा के लिए उड़ान भर सकेंगे. क्योंकि भोपाल से गोवा के लिए आज से सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट चलेगी. इंडिगो की180 सीटर फ्लाइट एयरबस भोपाल से गोवा रूट पर संचालित होगी.इसका शुरुआती किराया 4 हजार 88 रुपए तय किया गया है. 

2023-05-22 17:51 GMT

विराट कोहली तोड़ेंगे RCB से नाता?

विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में रकब के लीग के आखिरी दो मैचों में शानदार शतक जड़े वाबजूद इसके टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रहे केविन पीटरसन ने एक ट्वीट किया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है कि विराट आरसीबी से नाता तोड़ देंगे.

दरअसल, केविन पीटरसन ने कोहली को लेकर ट्वीट किया है कि विराट के लिए अब कैपिटल सिटी का रुख करने का वक्त आ गया है. उन्होंने इसके साथ #IPL भी इस्तेमाल किया है. हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं लिखा गया है कि वह आरसीबी का साथ छोड़ देंगे.

Tags:    

Similar News