बड़ी खबर: विंध्याचल, बिलासपुर सहित तीन जोड़ी ट्रेनें 29 जुलाई तक रहेंगी निरस्त, एमपी के हजारो रेल यात्री होंगे प्रभावित

MP Railways News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

Update: 2023-07-22 07:44 GMT

MP Railway News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के कटनी - बीना रेल खंड पर रेल लाइन तिहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके तहत बांदकपुर स्टेशन पर प्री नॉन/ नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस वजह से यहां से गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इससे मध्य प्रदेश के हजारो रेल यात्री प्रभावित होंगे। 

ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी

मिली जानकारी के अनुसार 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 22 से 28 जुलाई तक निरस्त रहेगी। वहीं, 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 22 से 29 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 06603/06604 बीना- कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस मेमू ट्रेन 22 से 29 जुलाई तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 22 से 28 जुलाई तक और 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 से 30 जुलाई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। बता दें की रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

Tags:    

Similar News