सीधी : सप्लायर के यहां GST का छापा, सामने आई TAX चोरी की बड़ी रकम

सीधी : सप्लायर के यहां GST का छापा, सामने आई TAX चोरी की बड़ी रकम। मटेरियल सप्लाई कर सप्लायर संतोष गुप्ता निवासी मझौली के द्वारा भुगतान बराबर

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

सीधी : सप्लायर के यहां GST का छापा, सामने आई TAX चोरी की बड़ी रकम

सीधी। मटेरियल सप्लाई कर सप्लायर संतोष गुप्ता निवासी मझौली के द्वारा भुगतान बराबर लिया जा रहा था लेकिन Tax जमा करने में बदमाशी की जा रही थी। जिस पर बैढ़न की GST टीम ने श्याम ट्रेर्डस नामक फर्म पर छापामार कार्रवाई करके टैक्स को खगालने में लगी रही।

यह भी पढ़े : सिंगरौली: लापता युवती का शव सोन नदी के किनारे नाले में मिला, हड़कंप…

42 लाख की पकड़ी GST चोरी

GST टीम ने श्याम ट्रेर्डस के यहां जांच पड़ताल के दौरान 42 लाख की कर चोरी पकड़ी है। टीम ने सरचार्ज के साथ तीन माह में टैक्स जमा करने का अल्टीमेंटम दिया है।

पंचायतों में करता था सप्लाई

जानकारी के तहत सप्लायर के द्वारा सभी पंचायतों में मटेरियल की सप्लाई करता था। उसे पंचायतों से भुगतान भी बराबर मिल रहा था। बाबूजद इसके टैक्स जमा नही किया गया। टीम के छापामार कार्रवाई करने से सप्लायर सहित फर्म संचालक एवं क्षेत्र में खलबली रही। व्यापारी सहित अन्य लोग भी इस जांच कार्रवाई की जानकारी लेने में लगें रहे।

रीवा के नामी बिल्डर के आवास में Anti-Evasion GST की टीम का छापा, बड़ी Tax चोरी का हो सकता है खुलासा…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Similar News