Rewa कलेक्टर का ऐलान नए साल में कही नहीं जाऊंगा, इनके साथ मनाऊंगा Happy New Year....

Rewa कलेक्टर का ऐलान नए साल में कही नहीं जाऊंगा, इनके साथ मनाऊंगा Happy New Year....Rewa। अपने तेज तर्राट अंदाज़ और ईमानदारी से लोगो का दिल

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

Rewa कलेक्टर का ऐलान नए साल में कही नहीं जाऊंगा, इनके साथ मनाऊंगा Happy New Year….

Rewa। अपने तेज तर्राट अंदाज़ और ईमानदारी से लोगो का दिल जीतने वाले रीवा कलेक्टर डॅा इलैया राजा टी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. नये वर्ष (Happy New Year) को सेलिब्रेट करने लोग पर्यटन स्थलों, मंदिरों या अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं कलेक्टर डॅा इलैया राजा टी नया वर्ष कुपोषित बच्चों के साथ सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर के साथ अन्य प्रशासनिक अमला, स्वास्थ्य अमला एवं आंगनबाड़ी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर द्वारा इस दिन कुपोषित बच्चों को किट भी प्रदान की जायेगी, जिसमें उनके लिए आवश्यक सामग्रियां शामिल रहेंगी।

मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, अभी पढ़ ले ये खबर…

बताया गया है कि इस दौरान कुपोषित बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता एवं अन्य पारिवारिक सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इसी तारतय में अर्बन हेल्थ कर्मचारियों द्वारा निरालानगर में कैम्प आयोजित किया गया, जहां बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान जिन बच्चों का वजन 11.5 किग्रा से अधिक था उन्हें येलो और जिनका कम था उन्हें रेड श्रेणी मे रखा गया है। कैप में प्रमुख रूप से एपीएम अर्पिता सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित रही।

पुलिस कर्मी को तीसरी बार हुआ कोरोना, डॉक्टर भी हैरान

नए साल के लिए रीवा SP का कड़ा निर्देश, पूरे शहर में होगा इनका पहरा, पढ़ ले नहीं हो जाएंगी दिक्कत..

MP : घुमाने के बहाने देह व्यापार के लिये ले जाई जा रही युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News