एमपी को रेलवे की सौगात, चलेंगी दो छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, फटाफट से जानें टाइम टेबल

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

Update: 2022-10-27 12:30 GMT

Indian Railways

Chhath Pooja Special Train News: 26 अक्टूबर रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन में बढ़ते अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के मध्य दो-दो ट्रिप और पुणे-दानापुर-पुणे के मध्य एक-एक ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी जबलपुर एवं सतना स्टेशनों होकर गन्तव्य को जाएगी।

1- गाड़ी संख्या 01411/01412 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 01411 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.10. 2022 को सीएसएमटी स्टेशन से 11:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 00:20 बजे जबलपुर 04:30 बजे सतना 08:25 बजे और 17:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01412 दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.102022 एवं 30.102022 को दानापुर स्टेशन से 1955 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 04:25 बजे जबलपुर 07:00 बजे इटारसी 10:40 बजे इटारसी और 2350 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुँचेगी। कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 16 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरटी सहित कुल 18 कोच रहेंगे। गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण, नासिक रोड, मुसावल, खण्डवा, इटारसी जबलपुर सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

2- गाड़ी संख्या 01415 / 01416 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को पुणे स्टेशन से 00.10 बजे प्रस्थान कर इटारसी 13:15 बजे जबलपुर 16:50 बजे सतना 19:45 बजे पहुंचकर और अगले दिन 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01415 / 01416 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन : गाडी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.10.2022 को पुणे स्टेशन से 00:10 बजे प्रस्थान कर. इटारसी 13:15 बजे, जबलपुर 16:50 बजे, सतना 19:45 बजे पहुंचकर और अगले दिन 08:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01416 दानापुर पुणे स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.10.2022 को दानापुर स्टेशन से 11:00 बजे प्रस्थान कर, सतना 19:40 बजे, जबलपुर 22.15 बजे पहुंचकर अगले दिन इटारसी 01:50 बजे और 16:30 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 14 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे। गाडी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दॉड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड, भुसावल, इटारसी जबलपुर सतना, प्रयागराज छिवकी पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News