एमपी को रेलवे की सौगात, बीना-गुना के बीच मेमू स्पेशल ट्रेन शुरू

Bina Guna Memo Train Time Table: बीना -गुना-बीना के मध्य चलेगी मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Update: 2023-08-28 07:40 GMT

Bina Guna MEMO Train Time Table: रेल मंत्रालय द्वारा गुना- बीना-गुना के मध्य मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।  यह गाड़ी मावन, पगारा, पीलीघाट, शारागांव, रातीखेड़ा, अशोकनगर, हिनोतिया पीपलखेड़ा और रेहटवास, पिपरईगांव, गुरुवामोरी, मुंगावली कजिया, सेमरखेड़ी एवं महादेवखेड़ी स्टेशन पर हाल्ट लेकर बीना स्टेशन पहुँचेगी। बोना स्टेशन पर स्वागत समारोह इस अवसर पर बीना स्टेशन पर आयोजित स्वागत

गाड़ी की नियमित सेवा दिनांक 29.08.2023 से प्रतिदिन बीना और गुना स्टेशन से प्रारम्भ होगी नियमित गाड़ी संख्या 06607 बीना-गुना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.08.2023 से खीना स्टेशन से 06.20 बजे प्रस्थान कर, 06.33 बजे महादेवखेड़ी, 06.41 बजे सेमरखेड़े, 06.50 बजे जिया 07.00 बजे मुंगावली, 07.11 बजे मुनेरुवामोरी, 07.23 बजे पिपरईगांव, 07.34 बजे रेहटवास, 07.41 बजे ओर 07.48 बजे हिनोतिया पीपलखेड, 07.57 बजे अशोकनगर, 08.07. बजे रातीखेड़ा 08.16 बजे शाडेगांव, 08.26 बजे पीलीघाट, 08.34 बजे पगारा, 08.43 बजे मान से प्रस्थान कर 09.15 बजे गुना स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06608 गुना बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.08.2023 से प्रतिदिन गुना स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर 10.09 बजे माचन, 10.18 बजे पगारा, 10.26 बजे पोलीघाट, 10.37 बजे शाडेगांव 10.46 बजे रातीखेड़ा 10.55 बजे अशोकनगर, 11.05 बजे हिनोतिया पीपलखेड़ा, 11.12 बजे और 11.19 बजे रेहटवास, 11.30 बजे पिपरगांव 11.42 बजे सुरुवामोरी, 11.53 बजे मुंगवाली 12.03 बजे कजिया, 12.12 बजे सेमरखेड़ी, 12.22 बजे महादेवखेड़ी से प्रस्थान कर 13.10 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी के पल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी कजिया, मुंगावली, गुरुवामोरी पिपरगाव हटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर रातीखेड़ा,शाहोरागांव, पीलीघाट, पगारा एवं माधन स्टेशनों पर रुकेगी। कोच कंपोजीशन इस गाड़ी में 06 टेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे होंगे

Tags:    

Similar News