MP Weather Update / रीवा, शहडोल, जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

MP Weather Update / मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना जताई है. जबकि चम्बल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, सागर, दतिया, शिवपुरी एवं बैतूल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा के संभावना की चेतावनी जारी की है. 

Update: 2021-07-19 15:38 GMT

MP Weather Update / मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने रीवा, शहडोल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं कहीं गरज के साथ बारिश एवं बिजली गिरने की संभावना जताई है. जबकि चम्बल संभाग के जिलों में तथा ग्वालियर, सागर, दतिया, शिवपुरी एवं बैतूल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा के संभावना की चेतावनी जारी की है. 

मौसम विभाग का यह पूर्वानुमान 20 जुलाई की सुबह तक वैध रहेगा. संभावित पूर्वानुमान के मुताबिक़ ग्वालियर, होशंगाबाद एवं चम्बल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों के अनेक हिस्सों में वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा एवं होशंगाबाद संभाग के अधिकाँश जिलों में बारिश हुई है. जबकि शहडोल, सागर, चम्बल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों के आने स्थानों में एवं जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन सभागों के कुछ स्थानों में वर्षा दर्ज की गई है. 

Similar News