MP Betul News: बैतूल में खाट में लिटाकर गर्भवती को पार कराई उफनती नदी, ग्रामीणों ने डाली जान जोखिम में बचाई दो जिंदगियां
MP Betul News: बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध न होने से, महिला को खाट में लिटाकर उफनती नदी को पार करवाया गया।;
MP Betul Latest News: आज देश लगातार विकास के मार्ग में आगे बढ़ रहा है लेकिन उसके बावजूद देश में कई जगहें ऐसी भी हैं जहाँ पर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है। बात कर रहें हैं बैतूल के शाहपुरा विकासखंड की जहाँ पिछले दिनों बारिश से नदी उफान पर थी, तभी एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई गाँव में किसी भी प्रकार की बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध न होने से महिला को खाट में लिटाकर नदी पार करवाया गया। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर माँ और उसके नवजात को बचा लिया।
मामला जामुनढाना गांव का है जो की पावरझंडा ग्रामपंचायत के अंतर्गत आता है, यहाँ के निवासी रुपेश टेकाम की पत्नी मयंती गर्भवती थी। बुधवार की शाम मयंती की प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है. जिसे हॉस्पिटल ले जाने के लिए रुपेश गाँव वालो से मदद मांगते हैं क्योंकि नदी उफान पर थी और उसपर कोई पुल नहीं है इसलिए मयंती को खाट पर लिटाकर ग्रामीणों ने अपनी जान को खतरे में डालकर पार की। उसके बाद तीन किलोमीटर चलने के बाद में रोड में उन्हें वाहन मिला जिसपे सवार होकर वे शाहपुर के लिए निकल गए लेकिन रास्ते में माचना नदी भी उफान पर थी जिसपर उन्हें वापस लौटना पड़ा, और भौरा गाँव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यहाँ मयंती ने बुधवार की शाम बच्ची को जन्म दिया।
बैतूल के इस वीडियो को लेकर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्वीट किया- प्रदेश के बैतूल ज़िले में एक गर्भवती बहन को अस्पताल ले जाने के लिये उनके परिजनो द्वारा खाट पर लिटाकर नदी पार करवाने का जोखिम...ना सड़क, ना पुल - पुलिया, ना एम्बुलेंस , ना स्वास्थ्य सुविधा, सिर्फ भाषण में ही विकास नजर आता है।
नहीं बना पुल तो होगा आंदोलन
जयस प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल अलावा ने कहा की अगर तीन दिन के भीतर पुल नहीं बना तो हम आंदोलन करेंगे और इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।