कमलनाथ ने हनुमान जी का फोटो लगा केक काटा! बीजेपी ने कहा यह भगवान का अपमान

Kamal Nath cut a cake with the photo of Hanuman: एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पर हनुमान और श्रीराम का अपमान करने का आरोप लगा है

Update: 2022-11-16 12:19 GMT

मध्यप्रदेश भाजपा द्वारा शेयर की गई तस्वीर, सोर्स- ट्विटर

Kamal Nath cut a cake with the photo of Hanuman: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) पर हिन्दू देवता भगवान हनुमान और श्री राम जी का अपमान करने का आरोप लगा है. कमलनाथ छिंदवाड़ा गए थे इसी दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन से दो दिन पहले केक काटा, उस केक में हनुमान जी की तस्वीर थी. 

कमलनाथ ने हनुमान की तस्वीर वाला केक काटा 

छिंदवाड़ा के शिकारपुर में कमलनाथ के समर्थक उनके लिए एक मंदिर जैसा दिखने वाला केक लेकर पहुंचे थे. इस केक में सबसे ऊपर हनुमान जी की छवि बनी थी और उसमे जननायक लिखा था, नीचे कमलनाथ लिखा था और, उसके नीचे जीवते शरदः शतम और उसके नीचे लिखा था हम हैं छिंदवाड़ा वाले। कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर को होता है लेकिन दो दिन पहले ही उन्होंने केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। मगर विवाद में फंस गए. 

बीजेपी बोली यह भगवान का अपमान 

कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की फोटो वाला केक काटने का वीडियो वायरल हुआ तो, बीजेपी हमलावर हो गई. भारतीय जनता पार्टी ने कहा- कमलनाथ हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने भगवान श्रीराम और हनुमान जी का अपमान किया है 

कुछ लोग बोले केक अंडे वाला था 

सोशल मिडिया में कमलनाथ को ट्रोल किया जा रहा है. बीजेपी के जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि कमलनाथ का केक भले हनुमान जी के मंदिर जैसा है. लेकिन उनके दिल में मंदिर की जरा सी भी आस्था नहीं है. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि जिस केक में हनुमान जी की फोटो लगी है वो अंडे से बनाया गया था. 

दूसरा धर्म होता तो सिर तन से जुदा के नारे लगते 

भोपाल बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता आशिष अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह कमलनाथ ने हिन्दू आराध्यों को काटने की कोशिश की है वैसे किसी दूसरे मजहब के बारे करते तो सिर तन से जुदा के नारे लगने लगते। हिन्दू सहिष्णुता का परिचय देता है इसी लिए ऐसे लोग बच जाते हैं. कमलनाथ को माफ़ी मांगनी चाहिए 

Tags:    

Similar News