मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ा खतरा, Bhoapl में कोरोना से हुई 9 मौत, 1885 नए केस मिले वही Indore में 584 संक्रमित : MP NEWS
Bhopal News। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो गई। पिछले 24 घंटे में मप्र में 1885 नए केस मिले हैं, जबकि नौ लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। नए मरीजों का आंकड़ा पिछले 6 महीने में एक दिन का सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 6 सितंबर को 1885 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।
Bhopal News। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो गई। पिछले 24 घंटे में मप्र में 1885 नए केस मिले हैं, जबकि नौ लोगों की मौत इस संक्रमण से हुई है। नए मरीजों का आंकड़ा पिछले 6 महीने में एक दिन का सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले 6 सितंबर को 1885 संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों का आंकड़ा 11 हजार के पार हो गया है।
मार्च में हर रोज औसतन 330 एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। भोपाल (Bhopal) में पॉजिटिव मरीज इंदौर (Indore) की तुलना में कम मिल रहे हैं, लेकिन एक्टिव केसों की संख्या ज्यादा है। गुरुवार को भोपाल में 425 नए केस दर्ज किए गए। वहीं एक्टिव केस 2,987, जबकि इंदौर में 2,523 हैं।
प्रदेश में 24 मार्च को कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें इंदौर में 2, भोपाल, शाजापुर, रतलाम, खरगोन, जबलपुर, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में 1-1 मरीजों की जान गई।
कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3968 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में अब तक 2 लाख 82 हजार 174 लोग संक्रमित हो चुके हैं।