मध्यप्रदेश में गृह विभाग ने जारी किया आदेश, अब 11 जिलों के 12 शहरों में प्रत्येक रविवार रहेगा लॉकडाउन : MP NEWS

MP NEWS: कोरोना के बढ़ते मामले को देख अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार चिंतित हो गई है. कोरोना रिटर्न होने के कारण अब मध्यप्रदेश में फिर से पाबंदिया लगाई जा रही है. इस बीच अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा।

Update: 2021-03-27 23:13 GMT

MP NEWS: कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते मामले को देख अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार चिंतित हो गई है. कोरोना रिटर्न होने के कारण अब मध्यप्रदेश में फिर से पाबंदिया लगाई जा रही है. इस बीच अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार 11 जिलों के 12 शहरों में लॉकडाउन रहेगा।

रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा

शहरों में लॉकडाउन शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रात: 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। डॉ. राजौरा ने बताया कि शुक्रवार 26 मार्च, 2021 को ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, नरसिंहपुर और छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर में भी लॉकडाउन संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर, बैतूल, रतलाम, छिन्दवाड़ा और खरगोन में पहले से ही लॉकडाउन संबंधी आदेश प्रभावशील है। डॉ. राजौरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये पूर्व में जारी आदेश यथावत रहेंगे।

Full View

Similar News