SATNA-REWA और INDORE सहित 5 कलेक्टरो की कोर्ट में सुनवाई 4 मई को !

SATNA-REWA और INDORE सहित 5 कलेक्टरो की कोर्ट में सुनवाई 4 मई को !सतना। कोरोना के संक्रमण की वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

SATNA-REWA और INDORE सहित 5 कलेक्टरो की कोर्ट में सुनवाई 4 मई को !

SATNA। कोरोना के संक्रमण की वैश्विक महामारी पर नियंत्रण के लिए जारी सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों की अवमानना और लॉकडाउन के निरंतर उल्लंघन  के आरोप में SATNA-REWA एवं INDORE के कलेक्टर ,राज्य शासन के सचिव और मुख्य सचिव  के खिलाफ REWA के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गिरीश दीक्षित की अदालत में दायर अवमानना याचिका पर 4 मई को सुनवाई होगी। स्टेट बार के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता शिवेन्द्र उपाध्याय ने रीवा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण सिंह की कोर्ट में 13 अप्रैल को उक्त आशय की याचिका दायर की थी।

LOCKDOWN : 20 तारीख के बाद ये लोग कर सकेंगे काम, ये सेवाएं रहेंगी बंद और चालू

डीजे कोर्ट से प्रकरण एडीजे कोर्ट में अंतरित होने के बाद मंगलवार को सरकारी वकील ने अदालत से दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए वक्त मांगा। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश ने मोहलत देते हुए 4 मई की डेट दी है।

CORONAVIRUS: भिखारी हुआ PAKISTAN, भारत से मांग रहा ये मदद INDORE के कलेक्टर सहित कई कलेक्टरो को जल्द से जल्द कोर्ट में पेश होने को कहा गया है अपितु कोर्ट की तरफ से 4 मई की तारीख घोषित की गई है 

Similar News