'अबकी बार-महंगाई से जनता की जान लेगी सरकार': पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

Bhopal/ भोपाल : गुरुवार को बढे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Former Chief Minister Kamal Nath)ने लगतार ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाने साधे।

Update: 2021-05-27 16:46 GMT

Bhopal/ भोपाल : गुरुवार को बढे पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Former Chief Minister Kamal Nath)ने लगतार ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाने साधे।

कमल नाथ ने  कहा की पाँच राज्यों के चुनाव संपन्न होते ही जनता पे पेट्रोल-डीज़ल की मार जारी है।पेट्रोल- डीज़ल की की क़ीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। 2 मई से अभी तक 14 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े।

24 दिन में पेट्रोल 3.21 रुपये और डीज़ल 3.91 रुपये प्रति लीटर महँगा हुआ।कमल नाथ ने कहा की पेट्रोल 100 पार और डीज़ल 100 छूने को बेताब है।

उन्होंने कहा की एक तरफ़ कोरोना का संकट,वही दूसरी तरफ़ दाले,खाने का तेल ,खाद्य पदार्थों की क़ीमतें भी चरम पर है। 

उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा की अबकी बार महंगाई से राहत दिलाने का नारा देकर सत्ता में आने वालो ने महंगाई को आसमान पर पहुँचाया और अब नया नारा सामने -“अबकी बार - महंगाई से जनता की जान लेगी सरकार“

Similar News