इलेक्ट्रिक की तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान, कारण अज्ञात
उज्जैन। खराकुआं के ज्यादातर लोग गहरी नीद में थे। वहीं भोर के समय टहलने निकले लोगों ने देखा कि तीन दुकानों से धुंआ निकल रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहले तो दुकान मालिक ने ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन आग का प्रभाव ज्यादा होने से वह सफल नही हुआ। बाद में जेसीबी से सटर तोड़ा गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
उज्जैन। खराकुआं के ज्यादातर लोग गहरी नीद में थे। वहीं भोर के समय टहलने निकले लोगों ने देखा कि तीन दुकानों से धुंआ निकल रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पहले तो दुकान मालिक ने ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन आग का प्रभाव ज्यादा होने से वह सफल नही हुआ। बाद में जेसीबी से सटर तोड़ा गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार खाराकुआं थाना क्षेत्र के गुजराती धर्मशाला के पास एमपीईबी ऑफिस के बगल इलेक्ट्रिक की तीन दुकानों में आग लगी। भोर पांच बजे टाहलने निकले लोगों ने दुकानों से धुआ निकलता देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं दुकानदारों को भी सूचना दी गई।
आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है। माना जा रहा है कि सार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। दुकानों में आग लगने से चारो ओर धुंआ छा गया। दुकान में बिजली के उपकरण थे जो पूरी तरह जल गये।
आग बुझाने में कई दमकल के वाहनों को बुलाना पड़ा। तो वहीं सटर तोडने के लिए जेसीबी बुलाना पड़ा। जेसीबी से सटर खिंचवाया गया। आग का विकराल रूप होने से तीन दमकल बुलाए गए। दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं दुकान मालिकों की माने तो इक्ट्रिक के सभी सामान नष्ट हो गये हैं जिसमें लेाखों का नुक्सान होना बताया गया है। दुकन मालिक का कहना था कि रात में बंद करने के दैारान मात्र एक बल्ब जल रहा था। हाल के दिनों में वायरिंग करवाई गई थी। आग किस कारण से लगी यह किसी को समझ में नहीं आया।