मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर FIR: युवक ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज। युवक ने लगाया प्रलोभन देकर झूठा बयान दिलवाने का आरोप।;

Update: 2025-06-28 05:22 GMT

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। खास बात यह है कि शिकायत वही युवक कर रहा है, जो कुछ दिन पहले खुद पटवारी से मिलकर अपनी समस्या बता रहा था।

युवक का आरोप था कि गांव के सरपंच पति और उनके बेटे ने उसके साथ मारपीट की और गंदगी खिलाई। उस समय पटवारी ने वहीं से कलेक्टर को फोन कर कार्रवाई की मांग की थी।

युवक ने लगाए नया आरोप, कहा- बयान दिलवाया गया था दबाव में

अब वही युवक अपने पुराने बयान से पलट गया है। उसने कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में कहा कि जीतू पटवारी ने उसे सरपंच परिवार पर झूठा आरोप लगाने के लिए कहा था। बदले में मोटरसाइकिल और पैसे देने का वादा किया गया।

युवक ने यह भी बताया कि उसे ओरछा ले जाकर इस पूरे बयान की स्क्रिप्ट तैयार करवाई गई थी।

वायरल हुआ था वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मामला

मूड़रा बरवाह गांव के इस युवक का पटवारी से मुलाकात का वीडियो खुद पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। युवक ने बताया कि जब वह अपनी बाइक लेने गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने उससे मारपीट की और उसे गंदगी खिलाई।

लेकिन अब युवक ने शपथ पत्र में स्वीकार किया कि गंदगी खिलाने की बात झूठी थी। यह बयान उसने कांग्रेस नेताओं के कहने पर दिया था।

एसपी बोले- शपथ पत्र के आधार पर हुई FIR

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि युवक ने कलेक्टर को व्यक्तिगत एफिडेविट सौंपा है। इसमें साफ लिखा है कि उसे ओरछा ले जाकर जीतू पटवारी से मिलवाया गया।

पटवारी ने युवक को एकांत में ले जाकर कहा कि मल खिलाने की बात बोलना है। बदले में मोटरसाइकिल और पैसों का लालच दिया गया। इसी के आधार पर थाना मुंगावली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

कांग्रेस का आरोप- भाजपा सरकार दबाव बना रही है

एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार पीड़ित युवक पर दबाव बनाकर बयान बदलवा रही है।

कांग्रेस ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी चाहिए। उनका आरोप है कि भाजपा सरकार सच को दबाने और विपक्षी नेताओं को डराने का प्रयास कर रही है।

Tags:    

Similar News