शिक्षकों की पदस्थापना में गड़बड़ी, डीपीआई की सफाई

CM Rise School Teachers Posting: सबसे ज्यादा परेशान वे महिला शिक्षक है, जिन्हें 100 से 150 किमी दूर तो दूसरे जिले के स्कूल में भेजा जा रहा है।

Update: 2022-06-04 09:59 GMT

भोपाल: सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायक और कैरियर काउंसलर की पदस्थापना में गड़बड़ी के आरोपों से घिरने के बाद अंततः लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों को सफाई दी है। उन्होने कहा कि सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) के लिए 4 हजार स्टाफ के पदस्थापना आदेश निकाले गए हैं। जिसमें से अभी तक 134 ने ज्वाइनिंग नहीं करने के आवेदन दिए हैं। इनका समाधान किया जाएगा। उधर शिक्षक संघ का कहना है कि चयन प्रक्रिया प्रवीण्यता और च्वाइस फिलिंग को दरकिनार कर उन्हें 100 से 150 किमी दूर भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में डीपीआई के संचालक केके द्विवेदी, सीएम राइज योजना की व्यवस्था देखने वाले अपर संचालक कामना आचार्य ने बताया कि चयन के लिए मेरिट सूची बनाई गई थी। लेकिन उसके हिसाब से पदस्थापना करेंगे ऐसा कभी नहीं कहा। इस तरह से च्वाइस फिलिंग को भी प्रक्रिया का हिस्सा बताया। हालांकि उनके पास इसका जवाब नहीं था कि अगर ऐसा था तो शिक्षकों की परीक्षा से पहले इस बात को स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बताया। जिस विद्यालय को सीएम राइज के लिए लिया गया। उसके स्टाफ को वहीं रखने के फैसले को भी जस्टिफाई नहीं कर पाए। उन्होने न्यूनतम रिसोर्स में अधिकतम काम करने का लक्ष्य रखने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सबसे ज्यादा परेशान वे महिला शिक्षक है, जिन्हें 100 से 150 किमी दूर तो दूसरे जिले के स्कूल में भेजा जा रहा है। इनमें से कुछ शिक्षक तो ऐसे भी हैं, जिनके माता-पिता बुजुर्ग होने के साथ ही साथ गंभीर बीमारी से परेशान है।

Tags:    

Similar News