Railway News: एमपी के रेल यात्रियों को सुविधा, इन ट्रेनों की बढ़ाई स्टॉपेज अवधि, यहां के यात्रियों को होगा लाभ

MP News: मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज अवधि को 6 माह के लिए आगे बढ़ाया है।

Update: 2023-09-26 08:29 GMT

मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने रेलवे द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान की है। एमपी की कई ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि को आगे बढ़ा दिया गया है जिससे कई स्टेशनों के यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी। रेलवे ने ट्रेनों के स्टॉपेज अवधि को 6 माह के लिए आगे बढ़ाया है।

इन स्टेशनों पर रुकेंगी यह ट्रेनें

रेलवे द्वारा छोटे स्टेशनों के आसपास रहने वाले यात्रियों को राहत प्रदान की गई है। तीन जोड़ी गाड़ियों को आगामी 6 माह तक रोकने का निर्णय लिया गया है। जिसमें गोसलपुर, देवरी, भेड़ाघाट और डुंडी स्टेशन शामिल हैं। जिन ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि बढ़ाई गई है उसमें विंध्यांचल एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी ट्रेन शामिल हैं। यह ट्रेनों की स्टॉपेज अवधि 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ाई गई है। रेलवे के मुताबिक भेडाघाट स्टेशन पर विंध्यांचल एक्ससप्रेस, गोसलपुर स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी तथा विंध्यांचल एक्सप्रेस, देवरी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी और विंध्यांचल एक्सप्रेस एवं डुंडी स्टेशन पर नर्मदा एक्सप्रेस, रीवा इंटरसिटी तथा विंध्यांचल एक्सप्रेस को रोका जाएगा।

6 माह बढ़ी अवधि

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 18233-18234 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। इसको अभी 3 अक्टूबर तक ही रुकना था अवधि बढ़ाए जाने के बाद 31 मार्च 2024 तक यह ट्रेन रुकती रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11271-11272 इटारसी-भोपाल विंध्यांचल एक्सप्रेस ट्रेन का भेड़ाघाट, गोसलपुर, देवरी एवं डुंडी स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव रखा गया है। गाड़ी संख्या 22189-22190 जबलपुर-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का गोसलपुर एवं डुंडी स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है। जबकि गाड़ी संख्या 11651-11652 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का देवरी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

Tags:    

Similar News